Orangzaib February 5, 2024

केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले,50% महंगाई भत्ता, सैलरी में 9000 रुपये की वृद्धि

Haryana fastnews: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी! जनवरी 2024 से उन्हें 50% महंगाई भत्ता मिलने की तैयारी है, जिससे सैलरी में 9000 रुपये की वृद्धि होगी। इसके साथ ही, मार्च में हो सकती है डीए बढ़ोतरी को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

यह वृद्धि केंद्र सरकार के नियमों के तहत हो रही है, जो साल 2016 में बनाए गए गए थे। इसके अनुसार, महंगाई भत्ते को बढ़ाकर इसे शून्य कर दिया जाएगा, जिससे कर्मचारियों को सैलरी में भी बड़ी उछाल होगी।

कैसे होगी बेसिक सैलरी में भारी बढ़ोतरी? इसके लिए थोड़ा फ्लैशबैक में चलते हैं. 2016 में जब सरकार ने 7वां वेतन आयोग लागू किया तो महंगाई भत्ता शून्य कर दिया गया. गणना के लिए नया आधार वर्ष तय किया गया. 

शून्य महंगाई भत्ता होने से कर्मचारियों को यह फायदा हुआ कि पिछला महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन में जुड़ गया. अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही होने वाला है. महंगाई भत्ते को एक बार फिर मूल वेतन में विलय कर वेतन बढ़ाने की योजना है. मतलब, क्या 8वें वेतन आयोग के गठन का समय आ गया है?

Also Read: Bijli bil: हरियाणा में अब खुद ही बिजली बिल बनाकर करना होगा भुगतान, सरकार ने लॉन्च की ‘ट्रस्ट बेस्ड रीडिंग मोबाइल ऐप्लिकेशन’

You May Also Like