Haryana City Bus Seva: CM मनोहर लाल ने की इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरुआत, पहले 7 दिन नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे यात्री
Haryana City Bus Seva: CM मनोहर लाल ने की इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरुआत, पहले 7 दिन नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे यात्री
Haryana City Bus Seva: मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत से प्रदेश में इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ई बसों में पहले 7 दिन यात्री निशुल्क सफर करेंगे। इसके बाद यात्रियों की मांग और सुविधा को देखते हुए रूट तय किए जाएंगे।
बस सर्विस की शुरूआत करने से पहले सीएम खुद बस में बैठकर पहले रवाना हुए। बता दें कि हरियाणा सरकार ने करीब 550 इलेक्ट्रिक बसें प्रदेश को दी है। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि ई बसों में पहले 7 दिन यात्री निशुल्क यात्रा कर सकेंगे
नौ शहरों पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार के लोगों के लिए खुशखबरी है। यहां के लोगों के लिए यातायात की सेवाएं और भी सुगम हो चुकी है।
परिवहन मंत्री यमुनानगर से करेंगे सिटी बस सेवा शुरू
सीएम के शुभारंभ के बाद सोमवार को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जगाधरी, यमुनानगर से सिटी बस सेवा शुरू करेंगे। सरकार की योजना जून तक सभी नौ शहरों में सिटी बस सेवा शुरू करने की है। वर्तमान में गुरुग्राम, मानेसर और फरीदाबाद में सिटी बस सेवा संचालित है। इन शहरों में भी सिटी बस सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
काफी हद तक प्रदूषण से मिलेगी राहत
सिटी बस सर्विस के लिए 450 अत्याधुनिक और वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए समझौता किया जा चुका है। 2450 करोड़ रुपये की सिटी बस परियोजना यात्रियों को सुगम यात्रा के साथ ही प्रदूषण रहित पर्यावरण की दिशा में बड़ा कदम होगी।
बस सेवा के लिए सभी शहरों में अलग-अलग डिपो स्थापित
प्रदेश सरकार ने बसों की निविदा के लिए केंद्र सरकार के विद्युत मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) को सलाहकार बनाया है। सीईएसएल द्वारा राष्ट्रीय ई-बस प्लान के तहत किए गए एक वैश्विक निविदा के बाद 375 (12 मीटर) बसों के लिए ऑर्डर दिया गया था।
अन्य सात शहरों में तीन एकड़ जमीन पर नए डिपो का निर्माण किया जा रहा है, जहां परिचालन जून माह तक शुरू होने की संभावना है। सिटी बस सेवा का लाभ न केवल शहरी आबादी को, बल्कि जिले की ग्रामीण आबादी को भी मिलेगा और प्रत्येक शहर के आसपास के गांवों में बस सेवा की पहुंच सुनिश्चित होगी।
You May Also Like
आंतरिक मूल्याकंन अंक बोर्ड को भेजने हेतु लिंक आज से होगा लाईव
Haryana fastnews: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित की जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठ के INA…