Haryana Patwari Strike: जल्द निकल सकता है पटवारी और कानूनगो की हड़ताल का समाधान, सरकार की ओर से 25 दिन बाद आया वार्ता का न्योता
Haryana Patwari Strike: जल्द निकल सकता है पटवारी और कानूनगो की हड़ताल का समाधान, सरकार की ओर से 25 दिन बाद आया वार्ता का न्योता
Haryana Patwari Strike: पिछले काफी समय से हड़ताल पर बैठे पटवारियों और कानूनगो को सरकार की ओर से बैठक के लिए बुलाया गया है। हरियाणा में पे – ग्रेड में संशोधन और एश्योर्ड करियर प्रमोशन को लेकर 3 जनवरी से हड़ताल पर चल रहे राजस्व पटवारियों और कानूनगो को मनाने के लिए सरकार आगे आ गई है।
वित्त विभाग के ACS अनुराग रस्तोगी ने 29 जनवरी को राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया है। बैठक में वेतन विसंगतियों को दूर करने और एसीपी को लेकर कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है। वहीं मांगों को पूरा करने की जिद पर अड़ी एसोसिएशन ने 31 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। हड़ताल के चलते पटवार खानों में जमीन से जुड़े कार्य ठप पड़े हैं।
हड़ताल की वजह से आम जनता हो रही है परेशान
पटवारियों और कानूनगो ने एसोसिएशन की आह्वान पर तहसीलों में धरने – प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। हड़ताल के कारण लोगों को तहसीलों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जमीन की रजिस्ट्री और ट्रांसफर सहित पटवारी और कानूनगो के अंतर्गत आने वाले 75 तरह के काम नहीं हो रहे हैं। नए साल की शुरुआत से ही यह सभी काम पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं।
एसोसिएशन ने 31 जनवरी तक बढ़ाई हड़ताल
अपनी मांगों को पूरा करने की जिद पर अडी एसोसिएशन ने 31 जनवरी तक हड़ताल बढ़ा दी है। पटवारियों की इस हड़ताल से सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान अभी तक हो तक चुका है।
You May Also Like
रेवाड़ी पहुंचे पीएम मोदी ने एम्स का किया शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- एक तरफ कांग्रेस का कुशासन, और दूसरी तरफ बीजेपी का सुशासन
Rewari pm: आज रेवाड़ी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) का शिलान्यास किया। इसके साथ 9750 करोड़ रुपए की 5 परियोजनाओं…