GROUP D BHARTI: HSSC जल्द करेगा ग्रुप-डी के 13 हजार पदों पर भर्ती, सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 3 दिन में देना होगा डाटा
GROUP D BHARTI: HSSC जल्द करेगा ग्रुप-डी के 13 हजार पदों पर भर्ती, सरकार ने अधिकारियों को दिए निर्देश, 3 दिन में देना होगा डाटा
GROUP D BHARTI: HSSC ग्रुप-डी के 13 हजार खाली पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई मीटिंग
इसको लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिलों में कार्यरत ग्रुप-डी के खाली पड़े पदों की जानकारी मांगी है। साथ ही इनकी संख्या को 3 दिन के अंदर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने यह निर्देश चंडीगढ़ में विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान दिए। जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस मीटिंग में जुड़े थे। सरकार की ओर से इस मामले में मानव संसाधन विभाग के महानिदेशक को नियुक्ति प्राधिकारी पहले ही मनोनीत किया जा चुका है।
जल्द ही ग्रुप-डी के 13 हजार पदों पर होगी भर्ती
CS संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप-डी के 13 हजार से अधिक पदों की भर्ती की जाएगी। इनमें विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के लिए 500 पद भी शामिल हैं। इसके लिए विभागों द्वारा आयोग को मांग-पत्र भेजा गया है। इन कर्मचारियों का कॉमन काडर रहेगा, जिन्हें विभिन्न विभागों और जिलों में लगाया जाएगा।
‘बढ़े पदों की संख्या को संशोधित करें अधिकारी’
मुख्य सचिव ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए कि विभागों द्वारा आयोग को पहले से भेजी गई मांग को ही दोबारा भेजना सुनिश्चित करें। विभागों द्वारा मांग-पत्र में भेजे गए पदों की संख्या भी पहले जितनी ही होनी चाहिए। अगर पदों की संख्या बढ़ी है तो उसे संशोधित कर सकते हैं। इस बार एचकेसीएल द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से ही पद का नाम और प्रत्येक जिले के पदनाम निर्दिष्ट किए जाएंगे।
मीटिंग में विकास एवं पंचायत विभाग के ACS अनिल मलिक, मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रवि प्रकाश गुप्ता, उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक राजीव रतन सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
You May Also Like
Panipat Sarpanch: पानीपत में ग्रामसचिव और पूर्व सरपंच के खिलाफ जमानत वारंट जारी, 7 मार्च को सूचना आयोग में होना होगा पेश, आदेश की अवहेलना का आरोप
Panipat Sarpanch: हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने गांव सनौली खुर्द की पूर्व सरपंच प्रियंका शर्मा व ग्राम सचिव रामकिशन शर्मा के नाम पर जमानती वारंट जारी किया है। 7 मार्च…