Sirsa chor mundan: सिरसा में भीड़ ने चोर को सिखाया सबक, बीच सड़क करवाया मुंडन, बस में दिया वारदात को अंजाम
Sirsa chor mundan: सिरसा में भीड़ ने चोर को सिखाया सबक, बीच सड़क करवाया मुंडन, बस में दिया वारदात को अंजाम
Sirsa chor mundan: सिरसा में भीड़ ने सबक सिखाने के लिए एक चोर को पकड़कर उसका मुंडन कर दिया। चोर डबवाली में बिजली कर्मचारी का पर्स चोरी कर भाग रहा था। लोगों ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने नाई को बुलाकर चोर के बाल कटवा दिए। बाद में उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
बस में दिया वारदात को अंजाम
बिजली निगम में तैनात कर्मचारी बस से गांव बिज्जूवाली पहुंचा था। जैसे ही वह गांव के बस अड्डे पर उतरने लगा तो एक चोर ने पीछे से आकर उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। उसे पर्स निकालने का पता चल गया। उसने मुड़कर देखा तो एक युवक भाग रहा था। उसने शोर मचा दिया।
फसल के बीच छिपे चोर का पकड़ा
आवाज सुनकर ग्रामीण भी चोर के पीछे लग गए। चोर खेत में सरसों की फसल के बीच जाकर छुप गया। ग्रामीणों ने पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया। पकड़ने के बाद जब ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की तो उसने किसी बात का सही जवाब नहीं दिया। बल्कि नशे का आदी होने के कारण वह हर बात को स्वीकार करता गया।
ग्रामीणों के दवाब के बाद लौटाया पर्स
ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले करने को कहा तो युवक ने बिजलीकर्मी की जेब से निकाला पर्स वापस कर दिया। पर्स में 1200 रुपए व अन्य कागजात थे। लोगों ने नशे का आदी होने के चलते उसे पुलिस को सौंपने का फैसला लिया। साथ ही उसे सबक सिखाने के लिए उसके सिर के बाल मुंडवाने का फैसला लिया। इसके बाद नाई को बुलाकर उसका मुंडन करा कर उसे भविष्य में चोरी न करने की नसीहत देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस ने जानकारी होने से किया इनकार
गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि बिज्जूवाली में चोर को पकड़ने व उसके सिर के बाल मुंडवाने की कोई सूचना या शिकायत उनको नहीं मिली है। वे मामले का पता कराएंगे।
Also Read: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा, अधिकारियों को सौंपा अपना पैतृक घर, इस लिए आएगा काम