Karnal firing: करनाल में घर के बाहर हवाई फायरिंग, पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर भागे कार सवार बदमाश
Karnal firing:
करनाल के छाप्पर गांव में घर के बाहर हवाई फायर करने का मामला सामने आने आया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
‘दोबारा आऊंगा तो गोली मार दूंगा’
बदमाश कार में सवार होकर आए थे। घर पर एक नाबालिग बच्ची मौजूद थी। बदमाशों ने गोली चलाने के बाद चिल्लाकर धमकी दी कि उन विशेष समुदाय के लोगों को कह देना आज तो बच गए, दोबारा आऊंगा तो गोली मार दूंगा। आस पड़ोस के लोगों एकत्रित होते देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कार में सवार होकर आए थे आरोपी
गांव छाप्पर निवासी जलालुद्दीन अपने घर के पीछे बाड़े में घास काट रहा था। उस वक्त उसकी 10 वर्षीय पोती घर पर अकेली थी। जलालुद्दीन ने बताया कि 29 जनवरी की शाम करीब साढ़े 7 बजे उसके घर के सामने एक कार आकर रूकी। उसमें दो लोग सवार थे। जिसमें से एक ने गाड़ी से उतरकर घर के सामने हवाई फायर किया।
पड़ोसियों के एकत्रित होने पर भागे आरोपी
पोती अलिशा गोली की आवाज सुनकर घर से बाहर आई और उसने घर का दरवाजा खोला तो आरोपी ने उसे धमकी दी कि आज तो बच गए, दोबारा आया तो गोली मार दूंगा। जलालुद्दीन ने बताया कि इस दौरान उसके घर के सामने वाले पड़ोसी ने भी अपना दरवाजा खोल लिया था और अन्य पड़ोसी भी एकत्रित होने लगे थे। जिन्हें देख आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए।
पड़ोसी ने दिया गोली का खोल
जलालुद्दीन घास काट रहा था, गोली की आवाज उसने भी सुनी थी, उसे लगा की कोई पटाखा फोड़ा गया है। लेकिन जब आस पड़ोस के लोगों का शोर सुना तो वह अपने बाड़े से अपने घर के सामने पहुंचा। जहां उसके पड़ोसी पंकज ने उसे गोली का खोल उठाकर दिया और हवाई फायर की घटना के बारे में बताया।
परिवार का किसी से विवाद होने से इनकार
जलालुद्दीन ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नहीं हुई है, वह अपने परिवार के बच्चों से भी पूछताछ कर रहा है कि किसी के साथ कोई कहासुनी, लड़ाई झगड़ा या फिर अन्य कोई घटना तो नहीं हुई, क्योंकि इस तरह से घर पर आकर हवाई फायर करके धमकी देना गंभीर मामला है। इससे पूरे परिवार में दहशत बनी हुई है और जान को खतरा है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित ने तुरंत डायल-112 को कॉल किया। जिसके 10 मिनट बाद ही ERV पहुंच गई। ERV के बाद इंद्री थाना के SHO अजायब सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। पीड़ित ने गोली का खोल पुलिस को दिया और पूरे मामले की शिकायत कर दी। जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि हवाई फायरिंग की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Also Read: हरियाणा के शहर होंगे तिरंगा लाइट से रौशन, लगाई जाएंगी 82 हजार लाइट
You May Also Like
Fighter: ‘वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब’ में एंट्री करने वाली साल 2024 की पहली फिल्म बनी ‘फाइटर’, पहली बार दीपिका और ऋतिक रोशन की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं फेस
Fighter:सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ साल 2024 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। हालांकि, दूसरे सोमवार को…