हरियाणा के इस शहर में कर्फ्यू जैसे हालात, सभी दुकानें बंद ,वजह जानें
हरियाणा के सोनीपत जिले के गुहाना शहर में आज बाजार पूरी तरह से बंद है, जिसका कारण दुकानदार सड़कों पर उतरकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे हैं। यहां कुछ दिनों पहले मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग हुई थी और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।शहर में कर्फ्यू जैसे हालात बनें हुए हैं ।
गोहाना शहर, में मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस अब तक सफलता नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण शहर के सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। दुकानदारों की मांग है कि आरोपी बदमाशों के खिलाफ एनकाउंटर हो, जिससे उन्हें न्याय मिले।
भयंकर ठंड और कोहरे के बीच शहर के सभी दुकानदार आज सुबह से ही अनाज मंडी में एकत्रित हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए शहर में जगह जगह घूम कर अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं।हालांकि कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलने की कोशिश की लेकिन अन्य दुकानदारों ने प्रदर्शन के दौरान शटर गिराते हुए उनकी दुकानों को बंद करवा दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि गोहाना के मशहूर हलवाई मातूराम की दुकान पर कुछ दिन पहले ताबड़तोड़ फायरिंग कर 2 करोड़ रूपए की फिरौती मांगी गई थी. अभी तक पुलिस इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. दुकानदारों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष बना हुआ हैं और उसी के विरोध में आज गोहाना बंद का ऐलान किया गया है.
Also Read: Karnal firing: करनाल में घर के बाहर हवाई फायरिंग, पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर भागे कार सवार बदमाश
You May Also Like
Rohtak anokhi marriage:आज रोहतक में होगी अनोखी शादी, DC करेंगे कन्यादान, सेशन जज होंगी मेहमान, एप्लीकेशन-इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा
Rohtak anokhi marriage: आज रोहतक में होगी अनोखी शादी, DC करेंगे कन्यादान, सेशन जज होंगी मेहमान, एप्लीकेशन-इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा Rohtak anokhi marriage: अब तक आपने सामाजिक तरीके से…