Haryana budget:20 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा हरियाणा बजट सत्र, कैबिनेट मीटिंग में फाइनल हुई डेट
Haryana budget:हरियाणा में बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगा । हरियाणा बजट सत्र की तारीख पर आखिरकार मुहर लग चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीख पर फैसला लिया गया। बैठक से पहले शहीदों को कैबिनेट ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखकर बैठक शुरू हुई। इस बैठक में हरियाणा सरकार थैलीसीमिया-हिमोफिलिया के मरीजों को दिव्यांग पेंशन योजना में शामिल करने का प्रस्ताव लाएगी। इसके साथ ही 14 प्रकार की सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा। हालांकि पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा सरकार पहले कर चुकी है। अब इसे कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। बढ़ी हुई पेंशन जनवरी से ही मिलेगी। मुख्यमंत्री पहले सामाजिक पेंशन 3 हजार रुपए करने की घोषणा कर चुके हैं। हरियाणा सरकार इसके अलावा कैबिनेट में कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए कानून बनाने को ऑर्डिनेंस लाया जा सकता है। पिछली कैबिनेट से पहले भी गृह विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव दिया था लेकिन वह कैबिनेट में नहीं लाया गया। प्रस्ताव के अनुसार यह कानून बनने के बाद लोगों को विदेश भेजने वाली एजेंटों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा शव के सम्मान से संबंधित ऑर्डिनेंस भी लाया जा सकता है। Also Read: हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में ड्रेस कोड लागू ,स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आदेशबैठक से पहले कैबिनेट ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
कबूतरबाजों पर कसेगा शिकंजा
You May Also Like
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) की चार मुख्य सड़कों के आर.एम.सी. निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
Haryana fastnews– हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) के सेक्टर-2 की लगभग एक दर्जन सोसायटियों को जाने वाली चार मुख्य सड़कों के आर.एम.सी.…