हरियाणा में राजस्व पटवारियों और सरकार के बीच वार्ता में असमंजस, हड़ताल जारी
Haryana fastnews: हरियाणा में तीन जनवरी से हड़ताल पर चल रहे राजस्व पटवारियों और कानूनगो की सरकार के बीच बातचीत मंच ने विफल होने का सामना किया है। सोमवार को वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच डेढ़ घंटे चली बैठक में पे-ग्रेड में संशोधन और एसीपी (एश्योर्ड करियर प्रमोशन) को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई।
राजस्व पटवारियों के एसोसिएशन ने हड़ताल को 31 जनवरी तक जारी रखने का ऐलान किया है। बैठक के बाद एसोसिएशन के प्रधान जयबीर चहल ने बताया कि वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ वार्ता में पे-ग्रेड में संशोधन और एसीपी के मुद्दे पर पेंच फंसा रहा।
वित्त सचिव का तर्क था कि पे स्केल को बढ़ाने में कानूनी अड़चनें हैं, जबकि पटवारियों का कहना था कि जब पे स्केल को एक जनवरी 2016 से बढ़ाने के आदेश जारी हुए हैं, तो इसका लाभ भी उसी दिन से दिया जाना चाहिए।
Also Read: Panipat News: जीटी रोड पर ट्रॉली से टकराई मोटरसाइकिल , ऊपर से गुजरी बस,दो युवकों की मौत