Rajyasabha election: हरियाणा की एक सीट से इस बार किसकी होगी राज्यसभा में एंट्री, बीजेपी में शुरू लॉबिंग तो JJP का भी हो सकता है राज्यसभा डेब्यू
Rajyasabha election
भारतीय जनता पार्टी (BJP) में हरियाणा की एक राज्यसभा सीट को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है। सूत्रों के माने तो CM मनोहर लाल अपने नजदीकी सुभाष बराला की पैरवी कर रहे हैं।
ओपी धनखड़ जा सकते हैं राज्यसभा ?
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ को राज्यसभा भेजने के पक्ष में हैं, जबकि एक धड़ा जननायक जनता पार्टी (JJP) को लोकसभा सीट देने के बजाय राज्यसभा सीट देने की बात कर रहा है।
बीजेपी ले सकती है चौंकाने वाला फैसला
इन्हीं सब बातों को लेकर बीजेपी किसी एक नाम के साथ चौंकाने वाला फैसला भी ले सकती है। गलियारों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम को लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं।
अप्रैल में पूरा हो रहा है डीपी वत्स का कार्यकाल
हरियाणा से डीपी वत्स का अप्रैल में कार्यकाल पूरा हो रहा है। BJP ने 2018 में उन्हें राज्यसभा भेजा था। हरियाणा में अभी किसी भी पार्टी द्वारा हरियाणा में राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रत्याशी के नाम के लिए जल्द ही सीएम पार्टी के नेताओं को लेकर दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मीटिंग कर सकते हैं।
JJP के भी बन रहे चांस
राज्यसभा सीट के लिए JJP के भी चांस बन रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हरियाणा में भाजपा जजपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही है। यही वजह है कि जजपा अपने कोटे से लोकसभा की एक सीट की मांग कर रही है लेकिन कुछ भाजपा नेता इसके खिलाफ हैं। इसलिए यह संभावना बनी हुई है कि भाजपा इस राज्यसभा सीट को जजपा को दे दे।
राज्यसभा चुनाव का पूरा शेड्यूल
राज्यसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 8 फरवरी को जारी किया जाएगा। नामांकन 15 फरवरी तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को की जाएगी। नाम वापस लेने का लास्ट डेट 20 फरवरी की तय की गई है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतों की गिनती 27 फरवरी को ही शाम 5 बजे की जाएगी। समूची चुनाव प्रक्रिया 29 फरवरी तक संपन्न होगी।
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 15 राज्यों से राज्यसभा के 56 सदस्यों का कार्यकाल आगामी अप्रैल में समाप्त हो रहा है।
Also Read:बेहतरीन कार्यशैली को देखते हुए राजेश जोगपाल को पुन: हरियाणा की कमान मिली