Congress budget: बजट सत्र से पहले कांग्रेस की तैयारी, 7 फरवरी को बुलाई बैठक, सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों पर होगी चर्चा
Congress budget: बजट सत्र की डेट फाइनल होने के बाद अब हरियाणा कांग्रेस एक्टिव नजर आ रही है। सदन में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने 7 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है।
बजट को लेकर रणनीति बनाएगी कांग्रेस
इस बैठक में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ पार्टी के सभी विधायक बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाएंगे। पार्टी इस बार सत्र में हरियाणा सरकार द्वारा लिए जा रहे हजारों करोड़ रुपए के कर्ज को लेकर मुद्दा बनाएगी।
कर्ज पर एक बार फिर से सरकार को घेरने की तैयारी
हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर कर्ज को लेकर लगातार हमला बोल रहे हैं। वह राज्य पर कर्ज को लेकर कह चुके हैं कि यदि मेरे आंकड़े गलत हैं तो सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। पूर्व सीएम यह दावा भी कर चुके हैं कि हरियाणा में हालात यह हो चुके हैं कि कर्मचारियों की सैलरी पर भी संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों को 10 से 15 दिन देरी से तनख्वाह दी जा रही है।
पूर्व सीएम ने गिनाए कर्ज के आंकड़े
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि हरियाणा सरकार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 19141 और 17946 हजार करोड़ रुपए कर्ज ले चुकी है। इसके अलावा 14995 करोड़ रुपए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से और 13012 करोड़ रुपए नाबार्ड से हरियाणा सरकार कर्ज ले चुकी है।
सरकार कर्ज का पहले ही दे चुकी है जवाब
CM मनोहर नेता विपक्ष के आंकड़ों को गलत बता रहे हैं। उन्होंने भी दावा किया है कि वह 4 लाख 15 हजार करोड़ का कर्ज हरियाणा बता रहे हैं, जबकि हरियाणा पर आज के वक्त में 2 लाख 27 हजार करोड़ का कर्ज है। उन्होंने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में हरियाणा सरकार 40 हजार 872 करोड़ रुपए का कर्ज ले सकती थी, लेकिन सरकार ने सिर्फ 32 हजार 500 करोड़ रुपए का ही कर्ज लिया है।
Also Read: तेजी से फैट बर्न करने के लिए ,इन 3 तरीकों से शामिल करें पालक को डाइट में