Rohtak anokhi marriage:आज रोहतक में होगी अनोखी शादी, DC करेंगे कन्यादान, सेशन जज होंगी मेहमान, एप्लीकेशन-इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा
Rohtak anokhi marriage:
आज रोहतक में होगी अनोखी शादी, DC करेंगे कन्यादान, सेशन जज होंगी मेहमान, एप्लीकेशन-इंटरव्यू से चुना गया दूल्हा
Rohtak anokhi marriage:
अब तक आपने सामाजिक तरीके से शादी तो सुनी होगी लेकिन सामाजिक के साथ साथ कैसे प्रशासनिक तरीके से अनोखी शादी हो सकती है। ये रोहतक की करिश्मा की शादी में देखने को मिलेगा।
DC अजय कुमार करेंगे कन्यादान
हरियाणा के रोहतक में आज अनोखी शादी होने जा रही है। यहां 19 वर्षीय लड़की का रोहतक के DC अजय कुमार कन्यादान करेंगे। वहीं बारात का स्वागत जिला प्रशासन करेगा। लड़की के लिए दूल्हा आवेदन और इंटरव्यू से चुना गया है।
आश्रम में पली-बढ़ी है करिश्मा
आश्रम में पली-बढ़ी करिश्मा की शादी रोहतक के रैनकपुरा के रहने वाले युवक निक्कू से होगी। बीते कल मेहंदी के बाद हल्दी की रस्म निभाई गई थी। अब शादी के लिए जिला प्रशासन ने बाल भवन को सजाया है। यहीं इन दोनों की शादी होगी। जिला प्रशासन यहीं से कन्यादान कर करिश्मा को ससुराल विदा करेगा।
शादी के आवेदन के लिए अखबार में दिया था आवेदन
करिश्मा के लिए वर चुनने की प्रक्रिया बहुत अनोखी रही। महिला आश्रम प्रभारी सुषमा ने बताया कि करिश्मा की शादी के प्रयास DC अजय कुमार ने शुरू किए। उन्होंने अखबार में विज्ञापन दिलवाया। विज्ञापन देखकर करीब 10 दिन में ही 8 से 10 आवेदन आ गए।
शादी के लिए हुआ इंटरव्यू
इन युवाओं का CTM मुकुंद तंवर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इंटरव्यू लिया। लड़के और लड़की को आमने-सामने बैठाकर भी बात करवाई। उनमें से शॉर्टलिस्ट किए लड़कों में से करिश्मा ने ही अपनी पसंद का वर चुना। अब निक्कू से करिश्मा की शादी हो रही है।
टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर है निक्कू
रैनकपुरा कॉलोनी निवासी निक्कू गुलिया टेलीकॉम कंपनी में सुपरवाइजर है। पिता ट्रांसपोर्टर और मां गृहिणी है। इस शादी में सेशन जज नीरजा कुलवंत कल्सन, चेयरपर्सन आशा आहूजा, चंडीगढ़ से रंजीता मेहता, जिला परिषद चेयरपर्सन मंजू हुड्डा समेत अन्य शामिल होंगे।
करिश्मा ने जिला प्रशासन का किया धन्यवाद
करिश्मा भी इस शादी से बहुत खुश है। उसका कहना है कि परिवार के रूप में उसे जिला प्रशासन मिला है। जीवनसाथी चुनने में अधिकारियों का बहुत बड़ा हाथ है। पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह करवा रहे हैं। करिश्मा ने कहा कि वह 4 साल से बाल भवन में रह रही है। इससे पहले वह बाल कल्याण परिषद बहादुरगढ़ में रही।
Also Read: 100 कनैक्शन पर पंचायत को होगी लगभग 15 से 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक आमदनी