Frd rally:फरीदाबाद में कांग्रेस की जन संदेश रैली रही फीकी, बड़े नेता पहुंचे लेकिन खाली रही कुर्सियां
Frd rally:लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए फरीदाबाद में शुक्रवार को कांग्रेस की जन संदेश रैली का आयोजन हुआ, जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे। लेकिन रैली में भीड़ नजर नहीं आई।
पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा पहुंची
कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज करने की जिम्मेदारी फरीदाबाद विधानसभा से पार्टी नेता बलजीत कौशिक पर थी। लेकिन, वह कार्यक्रम में कुर्सियां भरने में भी सफल नहीं हुए। जब तक पूर्व मंत्री शैलजा कुमारी कार्यक्रम में पहुंचीं, ज्यादातर सीटें खाली हो गईं। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यह बड़ी रैली मानी जा रही थी। खाली कुर्सियां देखकर तो नेतागण निराश हुए, वहीं कार्यक्रम में आए लोगों में रोष देखा गया। उनका कहना था कि उन्हें 200 रुपए देकर रैली में बुलाया गया था।
200 रुपए देने को कहा, मोबाइल चोरी हो गया
इंदिरा कॉलोनी से आए आकाश का कहना है कि उसे यह बोलकर लाया गया है कि 200 रुपए देंगे। जब वह इस रैली में पहुंचा तो उसका मोबाइल ही किसी ने जेब में से निकाल लिया।
सिलाई मशीन का लालच देकर बुलाया
उसने बोला कि रैली में जाना है। वहां सभी को सिलाई मशीन दी जाएगी। इसके बाद वे लोग 10 बजे कार्यक्रम में पहुंचे। वहां बैठे-बैठे 2 बज गए, लेकिन खाने को भी नहीं मिला। भारत कॉलोनी की ही कमलेश का भी यही कहना था। कुछ महिलाओं को तो पता तक नहीं था कि इस कार्यक्रम में कौन आ रहा है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री को सुनाने आए हैं।
Also Read:सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा मार्च-2024 हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाई,यहाँ करे आवेदन