Narnoul murder post: ‘1 से 15 तारीख, 302 ऑन द स्पॉट मर्डर’, नारनौल के युवकों ने सोशल मीडिया पर डाली मर्डर की पोस्ट, सरपंच ने दर्ज कराया मामला
Narnoul murder post: नारनौल में अटेली थाना अंतर्गत आने वाले गांव खैरानी में कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर 1 से 15 तारिख के बीच में हत्या किए जाने की पोस्ट की है। अब गांव के सरपंच ने पोस्ट करने वाले दो युवाओं पर मामला दर्ज करवाया है।
छानबीन में लगी पुलिस
खैरानी गांव के सरपंच बजरंग सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर गांव में मर्डर करने की धमकी दो युवाओं द्वारा दी गई है। शिकायत में बताया गया है कि उन्हें यह सूचना गांव के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त हुई। जिसमें एक इंस्टाग्राम आईडी से एक फोटो डालकर उसके नीचे 302 ऑन द स्पॉट मर्डर 302 खैरानी एक्सएक्स एन दा मर्डर 1 टू 15 तारीख लिखा हुआ पोस्ट डाली हुई है।
गांव में बना दहशत का माहौल
सरपंच ने बताया कि इस कारण गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट की हुई फोटो में दो युवाओं की फोटो है। उनमें एक का नाम तरुण निवासी बेवल व दूसरा रोहित निवासी दोगड़ा अहीर है। दोनों युवाओं ने पोस्ट डालकर गांव में दहशत का माहौल बनाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।