किसानों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम के तहत सरकार देगी 60 फीसदी Subsidy
Agro Haryana New Delhi केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर किसानों के लिए खास तरह की योजनाएं चला रही है। इन सभी स्कीम्स की मदद से किसानों को आर्खिर रूप से मजबूत किया जा रहा है। हाल में सरकार के द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए एक खास योजना के तहत सब्सिडी दी जा रही है।
दरअसल हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम पीएम कुसुम योजना है। इस स्कीम के तहत किसानों को सब्सिडी मिलती है। ये सब्सिडी राज्यों के अनुसार है।
इस स्कीम का उद्देश्य बंजर जमीन पर भी सोलर पंप के जरिए खेती कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत 60 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है।
सोलर पंप के कच्चे माल के मूल्य में बढ़ोतरी होने के बाद सोलर पैनल इस साल के टेंडर में 18 से 20 फीसदी का इजाफा हो गया था। इसके बाद किसानों के कृषक अंशभार में इजाफा किया जा रहा था।
इस स्कीम के तहत राज्य सरकार किसानों को 60 फीसदी की सब्सिडी प्रदान करेगी। इसके लिए कुल 168.63 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है।
किसानों को सोलर पंपों की स्थापना किए जाने से डीजल एवं बिजली की सेविंग तथा राष्ट्रीय स्तर पर कार्बन की तीव्रता में भी कमी होगी। साल 2023 से 2024 में 30 हजार सोलर पंप तथा साल 2024 से 2025 में 44250 सोलर पंप पर कुल 74250 सोलर सिंचाई पंपों की स्थापना की है।
इस सरकारी योजना का उद्देश्य
बिजली या फिर तेल की वजह से किसानों का खर्च काफी बढ़ जाता है। किसानों के बिजली जैसे खर्च को कम करने के लिए पीएम कुसुम स्कीम की शुरुआत हुई है।
इसमें किसान सब्सिडी लेकर सोलर पंप की स्थापना करेंगे। इसके द्वारा बिजली का प्रोडक्शन किया जाएगा। इससे बिजली के साथ में ही सिंचाई की भी सुविधा मिलेगी।
किसानों को मिलेगा सरकारी मदद
सरकार की इस स्कीम के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी का फायदा होगा। उनके पास 4 से 5 एकड़ जमीन होनी चाहिए। इतनी जमीन पर इस स्कीम के तहत 15 लाख बिजली यूनिट का प्रोडक्शन किया जा सकता है। खेती के साथ में ही किसान इस बिजली को बेचकर भी तगड़ा पैसा कमा रहे हैं।
Also Read: SONE KA TAZA BHAV: शाम होते ही सोने की कीमतों में आई बढ़ोत्तरी, जानें 10 ग्राम का भाव
आवेदन करने के लिए इन कागजों की होगी जरुरत
इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाते की पासबुक, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, जमीन के लिए कागजात, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरूरत होती है।
यहां जानें कैसे करें आवेदन
बता दें इस स्कीम में किसान अपने राज्य के किसान पोर्टल पर जाकर पीएम कुसुम स्कीम के लिए अप्लीकेशन कर सकते हैं। ऊर्जा की ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है। वहीं किसान चाहें तो 1800-180-3333 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।