Nagar nigam budget:7 फरवरी को चंडीगढ़ नगर निगम का बजट सत्र, नवनिर्वाचित मेयर सोनकर ने बुलाई बैठक, क्या शामिल होगा विपक्ष ?
Nagar nigam budget: चंडीगढ़ नगर निगम की तरफ से 7 फरवरी को बजट पेश करने के लिए बैठक बुलाई गई है। यह बैठक भाजपा के नव-निर्वाचित मेयर मनोज सोनकर की अध्यक्षता में पहली बैठक होगी। हालांकि, इसमें विपक्षी पार्षदों के पहुंचने पर अभी संशय बना हुआ है। उनकी तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आप चुनाव में धांधली का लगा चुकी है आरोप
चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, बीजेपी पर हमलावर हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। इसी बीच नगर निगम ने अपना वार्षिक बजट पेश करने के लिए 7 फरवरी को सदन की विशेष बैठक बुलाने का फैसला किया है।
हर साल फरवरी के पहले हफ्ते होती है बैठक
केंद्रीय बजट के बाद नगर निगम हर वर्ष फरवरी के पहले सप्ताह में अपना सालाना बजट पेश करता है। इस विशेष बैठक में नगर निगम की तरफ से पूरे साल के अपने खर्चे और कमाई समेत अन्य की जानकारी दी जाएगी। इसमें नगर निगम के राजस्व के आने वाले समय का रोडमैप भी तैयार किया जाएगा।
मेयर चुनाव के विवाद की वजह से इस बार यह बैठक अहम रहने वाली है, क्योंकि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद भारतीय जनता पार्टी के मेयर मनोज सोनकर को मेयर मानने से इनकार कर चुके हैं।
विपक्ष आपस में कर रहा है सलाह
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी के पार्षद दमनप्रीत सिंह ने कहा कि भाजपा ने धांधली कर मनोज सोनकर को मेयर घोषित कराया है। बजट की बैठक में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में पार्टी के सभी पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक होगी। उसी में फैसला लिया जाएगा।
बैठक के संबंध में पार्टी लेगी फैसला
कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह गावी ने कहा कि पार्टी ही इस संबंध में फैसला लेगी। बैठक करके तय करेंगे कि इस मामले में आगे क्या करना है। जब निगम की तरफ से एजेंडे भेजे जाएंगे, उसके हिसाब से इस पर फैसला लिया जाएगा।
मेयर चुनाव का रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद विपक्ष ने सदन में ही हंगामा कर दिया था। वह मनोज सोनकर को मेयर नहीं मान रहे हैं। इसलिए उनके बैठक में आने पर अभी संशय से बना हुआ है।
Also Read: हरियाणा में दुल्हन को घोड़ी पर बैठा निकाला बिनोरा, DJ पर जमकर नाचा परिवार
You May Also Like
Haryana Cabinet Meeting: अब थैलीसीमिया और हीमोफिलिया मरीजों को भी पेंशन देगी हरियाणा सरकार, जानें कैबिनेट मीटिंग के अहम फैसले
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कैबिनेट मीटिंग…