स्कूली बच्चों की परीक्षा के कारण,हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल लिया वापस
Haryana fastnews: हरियाणा में ” हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी” के चुनाव का जो शेड्यूल कल जारी किया गया था, उसको आज वापस ले लिया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के सेकेंडरी एजुकेशन निदेशक ने उनको पत्र लिख कर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव के शेड्यूल को वापस लेने का अनुरोध किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि सीबीएसई तथा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के बीच में उक्त चुनाव का शेड्यूल पड़ता है।
जस्टिस भल्ला ने बताया कि निदेशक के अनुरोध को स्वीकारते हुए विद्यार्थियों के हित में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव का शेड्यूल वापस लिया गया है। चुनावी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
Also Read: हरियाणा की परिवार पहचान पत्र परियोजना दुनिया भर में अनूठी परियोजना
You May Also Like
Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा की खाप पर दिया बड़ा बयान, कहा ‘खाप हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता, कुछ घटनाओं से नहीं किया जा सकता इसका आकलन’
Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के अखाड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि इन अखाड़ों का इतिहास गौरवशाली रहा है. उन्होंने हरियाणा को देश का रोल मॉडल बताया.…