मिसाल बना गाय के प्रति किसान का प्रेम, गाय के स्वर्गवास के बाद मनाई सत्रहवीं, हवन, भंडारे का आयोजन
Cow Funeral: किसान गाय को माता की तरह पूजता है, और परिवार के सदस्या की तरह कैसे गाय की सेवा करता है इसकी मिसाल एक किसान ने कयाम की है। हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव भठगांव निवासी एक किसान ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। किसान ने अपनी गाय के स्वर्णवास के बाद उसकी सत्रहवीं मनाई और हवन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
हवन के साथ भंडारे का आयोजन
भंडारे में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। गाय के प्रति किसान परिवार के लगाव की जहां ग्रामीणों ने सराहना की, वहीं किसान के इस कदम ने लोगों को एक सीख भी दी है। सोनीपत के गांव भटगांव निवासी किसान सूरजभान ने बताया कि साल 1995 में वह छह माह की एक बछड़ी (गाय की बच्ची) को पांच रुपये में खरीदकर अपने घर लेकर आए थे। परिवार ने प्यार से उसका नाम बंदरी रखा था। परिवार के सभी सदस्यों को बंदरी से बेहद लगाव था। सभी ने गाय को बड़े लाड-प्यार से पाला था। गाय ने 17 बार उनके घर पर बच्चे दिए।
28 साल तक साथ रही गाय
सूरजभान का कहना है कि उनके बेटे संदीप, ललित व बेटी इसी गाय का दूध पीकर बड़े हुए हैं। गाय के मरणोपरांत किसान के परिवार ने अब बंदरी की आत्मा की शांति के लिए सत्रहवीं का आयोजन किया। जिसमें परिवार ने सभी रस्म निभाई और पूरे गांव को निमंत्रण दिया है। गाय करीब 28 साल तक उनके परिवार के साथ रही। सत्रहवीं में गांव के ग्रामीणों सहित रिश्तेदार भी शामिल हुए।
प्रेरणा बना किसान का सहारनीय कदम
किसान सूरजभान के इस कदम की भठगांव ही नहीं आसपास के गांवों में भी खूब चर्चा हो रही है। सभी किसान व ग्रामीण सूरजभान के कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सूरजभान ने अपने इस कदम से सभी को एक संदेश देने का प्रयास है कि सभी बेसहारा गाय माता का सहारा बने, कोई भी गाय बेसहारा न रहे।
गाय की सेवा करना हमारा फर्ज
किसान सूरजभान का कहना है कि 28 साल तक साथ रही बंदरी उनके परिवार का हिस्सा बन गई थी। उनके मरणोपरांत उनकी कमी का अहसास हो रहा है। देश में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। सभी लोग इसी तरह गाय की सेवा करें तो कोई भी गोवंश बेसहारा ना रहे। गाय हमारी माता है और उसकी सेवा करना हमारा फर्ज है।
Also Read: हरियाणा सरकार लोगों की भलाई और उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए कर रही है नए प्रयोग
You May Also Like
हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन को लेकर किया अलर्ट जारी , शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और कंटीली तारें लगाकर रोकने की कोशिश
Haryana fastnews: किसान आंदोलन से पहले हरियाणा सरकार ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें अंबाला पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के साथ कंटीली तारें लगाई हैं। आंदोलनकारियों को कार्रवाई…
PANIPAT PARSHAD: पानीपत में पूर्व पार्षद पर एक व्यक्ति को पीटने का आरोप, दोनों पक्षों ने पुलिस में दी शिकायत, दलाली से जुड़ा है मामला
PANIPAT PARSHAD: पानीपत में पूर्व पार्षद पर एक व्यक्ति को पीटने का आरोप, दोनों पक्षों ने पुलिस में दी शिकायत, दलाली से जुड़ा है मामला PANIPAT PARSHAD: हरियाणा के पानीपत…