परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) की चार मुख्य सड़कों के आर.एम.सी. निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
Haryana fastnews– हरियाणा के परिवहन एवं उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) के सेक्टर-2 की लगभग एक दर्जन सोसायटियों को जाने वाली चार मुख्य सड़कों के आर.एम.सी. निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर इन सोसायटियों के निवासियों ने परिवहन मंत्री श्री शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज करीब 68 लाख की लागत से आर.एम.सी. से बनने वाली 4 सड़कों के कार्य की शुरुआत की गई है। स्थानीय सेक्टर की सोसायटी में रहने वाले लोगो के हाथों से नारियल तुड़वाकर इसका शुभारंभ किया गया। इन सड़कों के बनने से करीब एक दर्जन सोसायटियों को फायदा पहुंचेगा।
शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘सबका साथ – सबका विकास’ और ‘सबका विश्वास’ के उद्देश्य से विकास कार्य कर रही है। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बल्लभगढ़ के विकास के लिए खजाने को खोला हुआ है। बल्लभगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आज हरियाणा उन्नति की राह पर अग्रसर है। प्रदेश में दर्जन भर हाईवे बनाए जा रहे हैं।
बल्लभगढ़ विधानसभा में विकास कार्य निरंतर जारी हैं। जल्द ही मोहना रोड पर एलिवेटिड पुल, सोहना पुल और मुजेसर अंडरपास निर्माण कार्य के साथ सेक्टर-23 में को – एड कॉलेज जैसे बड़े प्रोजेक्ट का कार्य भी आगामी कुछ ही दिनों में शुरू कराया जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि सेक्टर-64 सी में भी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कराया जाएगा और सेक्टर-64 सी की सभी सड़कों पर पैच वर्क का कार्य भी जल्द आरंभ किया जाएगा।
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने आमजन के बीच पहुंचकर स्थानीय निवासियों की समस्याएं भी सुनी और जल्द समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
Also Read: दुर्घटना से दिव्यांग हुए पंकज कुमार ने चांदी की तारकशी कला को दिलाई पहचान