कैंटर-ट्रक की टक्कर में दर्दनाक मौत, जम्मू से वापिस हरियाणा लौट रहा था व्यक्ति, दरवाजा तोड़कर निकाला शव
Hisar Accident:पंजाब के जालंधर में अड्डा सरमस्तपुर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा में कैथल के रहने वाले सतबीर के रूप में हुई है।
ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
युवक जम्मू से अपना ट्रक लेकर वापस हरियाणा लौट रहा था। ये हादसा जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर डीएवी यूनिवर्सिटी के सामने हुआ। ASI राजिंदर शर्मा ने बताया कि सरिया से भरा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान जम्मू की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरिया से लदा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर के बाद दोनों वाहनों का ऑयल टैंक लीक
कैंटर ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों का ऑयल टैंक लीक हो गया और सारा ईंधन बाहर गिरने लगा। हादसे के कारण कैंटर चालक बुरी तरह फंस गया था। जिसके बाद राहगीरों द्वारा दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सतबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, जख्मी का इलाज जारी है।
दरवाजा तोड़कर कैंटर चालक को निकाला
राहगीरों ने कैंटर का दरवाजा तोड़कर किसी तरह घायल कैंटर चालक को बाहर निकाला। कैंटर चालक को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सारी घटना की जानकारी मृतक के परिवार को भी दे दी गई है। परिवार के बयान दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
You May Also Like
Haryana Cabinet Meeting: अब थैलीसीमिया और हीमोफिलिया मरीजों को भी पेंशन देगी हरियाणा सरकार, जानें कैबिनेट मीटिंग के अहम फैसले
Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कैबिनेट मीटिंग…