Orangzaib February 13, 2024

जींद में किसानों ने उखाड़ी सड़क पर लगी कीलें, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले,टकराव की स्थिति

Jind border: किसान आंदोलन को देखते हुए बॉर्डर पर स्थित तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में जींद में पंजाब बॉर्डर पर किसान और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिला।

किसानों ने पुलिस द्वारा लगाई गई कीलें उखाड़ दी

दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर किसानों ने पुलिस द्वारा लगाई गई कीलें उखाड़ दी। पुलिस ने इसके बाद आंसू गैस के गोले छोड़े और किसानों पर वाटर कैनन से पानी का छिड़काव किया। बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान पहुंचे हैं। साथ ही पंजाब की तरफ से भी किसानों का काफिला आ रहा है। दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस व किसानों के बीच टकराव की ​स्थिति पैदा हो गई है।

पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद पुलिस ने पंजाब के किसानों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सड़क के बीच में कीलें गाड़ दी थी। मंगलवार को किसान इन कीलों को निकालने लगे ताे पुलिस ने उनको खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए। साथ ही वाटर कैनन से पानी की ​बारिश की।

सड़क पर आ डटे किसान

एक बार तो किसान पीछे हट गए, लेकिन फिर से सड़क पर आ डटे और कीलें निकालने का काम शुरू कर दिया। फिर से पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिए। काफी संख्या में हरियाणा के किसान भी पंजाब की तरफ पहुंच गए। पंजाब से बाइकों पर आए युवक भी किसानों का साथ देने लग गए।

बॉर्डर पर भी नेट सेवाएं बंद

मौके पर भारी संख्या में किसान मौजूद हो गए हैं। हालांकि अभी तक पंजाब से चला ट्रैक्टरों का काफिला जींद में बॉर्डर पर नहीं पहुंचा है। पुलिस द्वारा मौके पर जैमर लगाए जाने के कारण पंजाब की तरफ बॉर्डर पर भी नेट सेवाएं बंद हो गई हैं।

Also Read:  पुलिस ने बदमाशों का निकाला पैदल मार्च, 12 साल के बच्चे का किया था अपहरण, जानें क्या है पूरा मामला ?

You May Also Like