कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने टाली 20 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं, किसान आंदोलन की वजह से लिया फैसला, रास्ते और इंटरनेट बंद
Farmers Protest: किसान आंदोलन का असर छात्र जीवन पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। किसान आंदोलन की वजह से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षाएं सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन (दूरवर्ती शिक्षा) के पाठ्यक्रमों व अन्य स्पेशल कोर्सिज के लिए आयोजित की जा रही थी। इस संबंध में परीक्षा शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है।
20 फरवरी से शुरू होनी थी परीक्षाएं
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार परीक्षा शाखा ने वीरवार को किसान आंदोलन के चलते जारी अलर्ट और सड़कों के बंद होने पर 20 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षाएं सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजूकेशन (दूरवर्ती शिक्षा) के पाठ्यक्रमों व अन्य स्पेशल कोर्सिज के लिए आयोजित की जा रही थी। इस संबंध में परीक्षा शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इंटरनेट और रास्ते बंद होने की वजह से लिया फैसला
कुवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की स्थगित परीक्षाओं को संचालित करने की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई जिलों में इंटरनेट सुविधाएं बाधित होने से सभी परीक्षा केंद्रों सहित छात्र-छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कई अंतरराज्यीय मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। ऐसे में छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
Also Read: हरियाणा सरकार ने 800 मेगावाट बिजली की खरीद के लिए एमबीपीएल के साथ किया एमओयू