आम आदमी की जेब पर ‘किसान आंदोलन’का असर, रास्ते बंद होने की वजह से फंसे सब्जियों के ट्रक, भिंड़ी पहुंची 120 रुपए के पार
Vegetable: किसान आंदोन का असर अब आम लोगों की जेब पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है। चंडीगढ़ में किसान आंदोलन के चलते सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
आंदोलन की वजह से फंसे सब्जियों के ट्रक
पिछले तीन-चार दिनों में आलू, प्याज,टमाटर और हरी सब्जियों के दाम लगभग दो गुना तक बढ़ गए हैं। सब्जी मंडी में रास्ते बंद होने के कारण सब्जियों की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है। अगर कुछ गाड़ियां पहुंच भी रही है तो उनका किराया बहुत ज्यादा है। इस कारण हर रोज सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। चंडीगढ़ के अंदर दिल्ली के अलावा सूरत, जयपुर, इंदौर और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से सब्जी आती है। लेकिन अभी इसकी सप्लाई बंद है।
80 रुपए वाली भिंडी पहुंची 120 के पार
सब्जी मंडी में लगभग सभी सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी गई है। 80 रुपए किलो बिकने वाली भिंडी 120 रुपए किलो तक पहुंच गई है। 60 रुपए किलो बिकने वाली शिमला मिर्च 100 रुपए किलो, 40 रुपए किलो बिकने वाला खीरा 60 रुपए, 30 रुपए किलो बिकने वाली मटर 50 रुपए किलो, 20 रुपए किलो बिकने वाली गोभी 40 रुपए, 7 रुपए किलो बिकने वाली गाजर 15 रुपए हो गई है।
महंगी हुई रोजमर्रा खाने वाली सब्जी
इसी प्रकार 30 रुपए किलो बिकने वाली हरी मिर्च 60 रुपए किलो, 80 रुपए किलो बिकने वाली अदरक 130 रुपए किलो, 300 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन 400 रुपए किलो बिक रहा है। इसी प्रकार प्याज 25 से 35, आलू 5 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 10 रुपए प्रति किलो, कद्दू 10 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 30 रुपए प्रति किलो हो गया है। वहीं मंडी के आढ़तिया सुरेश कुमार का कहना है कि अगर जल्द रास्ता नहीं खुला तो अगले दो दिनों में सब्जियों की यह दाम और भी बढ़ जाएंगे।
जिला कोर्ट में आज नहीं होगा काम
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जो भारत बंद का ऐलान किया है। उसके समर्थन में चंडीगढ़ जिला बार एसोसिएशन की तरफ से भी आज नो वर्क डे रखा गया है। बार संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट रोहित खुल्लर ने बताया कि शुक्रवार को जिला कोर्ट में बार एसोसिएशन के वकील सदस्यों की तरफ से नो वर्क डे की घोषणा की गई है। ऐसे में आज कोर्ट परिसर में वकील काम नहीं करेंगे। इसलिए अदालत में काम करवाने के लिए आने वाले लोगों को आज परेशानी हो सकती है। हालांकि कोर्ट खुले रहेंगे। लेकिन वकील अपने केसों को लेकर कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं जाएंगे।
पुलिस ने बॉर्डर इलाके पर बढ़ाई सुरक्षा
चंडीगढ़ पुलिस ने आज किसानों के भारत बंद को देखते हुए चंडीगढ़ के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। यहां पर स्पेशल पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं सभी बॉर्डर की जांच करने के लिए 7 डीएसपी स्तर के अधिकारी भी लगाए गए हैं। किसानों की तरफ से आज मोहाली में दोपहर 12:00 से लेकर शाम 4:00 बजे तक पांच जगह पर प्रदर्शन किया जाएगा।
Also Read: 3 नए कानून को लेकर चंडीगढ़ पुलिस की तैयारी, आज लॉन्च होगी एप, आम जनता को करेंगे जागरुक
You May Also Like
Bandaru datatre: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हो सकते हैं पंजाब के नए गवर्नर और चंडीगढ़ प्रशासक, कल लग सकती है मुहर
Bandaru datatre:बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को नई व्यवस्था तक पंजाब के कार्यवाहक राज्यपाल और चंडीगढ़ प्रशासक का प्रभार मिल सकता…
Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज बसों का दिल्ली, अयोध्या समेत कई राज्यों के टाइम टेबल जारी ,यहां देखें फटाफट
Haryana Roadways Time Table: हरियाणा रोडवेज बसों का दिल्ली, अयोध्या, जयपुर समेत कई राज्यों के टाइम टेबल हरियाणा रोडवेज कैथलपिंक सिटी एक्सप्रैस ✈️✈️✈️ चीका ➡️ दिल्ली ➡️ जयपुरवाया सीवन, कैथल,…