Orangzaib February 18, 2024

Haryana News: हरियाणा के जींद हिसार समेत 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद, देखें पूरी जानकारी

किसान आंदोलन को देखते हुए सरकार ने इंटरनेट पर लगी पाबंदी बढ़ा दी है। अब 19 फरवरी रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में अगले आदेश तक सेवाएं बंद रहेंगी।

बता दें एमएसपी की गारंटी सहित कई मांगोंं को लेकर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दिया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करेगी, तब तक उनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा। 

इसे देखते हुए चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों की तीन बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। 

रविवार को बैठक तय
वहीं अब रविवार को केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसानों की चौ‍थी बैठक तय हुई है। किसान केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन करने दिल्‍ली कूच कर रहे हैं, लेकिन शंभू बॉर्डर पर ही उनको रोक लिया गया है।

Also Read: Haryana Weather Alert: हरियाणा में आज रात से बदलेगा मौसम, 8 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेज अलर्ट

You May Also Like