हरियाणा ग्रुप D CET का रिजल्ट हुआ घोषित, अगले हफ्ते जारी होगी लिस्ट
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 12 जनवरी को हरियाणा ग्रुप डी CET परिणाम जारी किया है, जिसमें से 56,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसके बाद, आयोग अगले हफ्ते इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा, जिसमे उम्मीदवारों को विकल्प भरने का मौका मिलेगा।
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 13,567 ग्रुप डी पदों के लिए विकल्प भरने के लिए 56,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह चयन चार गुना उम्मीदवारों के साथ किया जाएगा।
अगले हफ्ते, उम्मीदवारों को उनकी कैटेगरी के हिसाब से शॉर्टलिस्ट किए गए रोल नंबरों के साथ सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर विकल्प भरने का मौका भी मिलेगा।
आयोग ने सावधानी और सुरक्षा की सुविधा के लिए उम्मीदवारों से कहा है कि वे अगले हफ्ते पोर्टल पर जाकर विकल्प भरें। उम्मीदवारों को ध्यान में रखना होगा कि इस चयन प्रक्रिया के दौरान नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे, सिर्फ पहले से ही आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को ही इसमें भाग लेने का अधिकार होगा।
जैसा कि आप सब जानते हैं ग्रुप डी CET का यह स्कोर आने वाले 3 सालों तक वैध रहेगा. ऐसे में उम्मीदवारों को इस दौरान खाली हुए पदों पर नियुक्ति मिल सकती है. अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल विज्ञापित 13,657 पद विज्ञापित किए जाएंगे. इनमें से 5,875 पद अनारक्षित, 2,730 पद अनुसूचित जाति, 2,183 पद बीसीए, 1,504 पद बीसीबी और 1,368 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं.
जब तक ग्रुप डी का नया सीईटी आयोजित नहीं हो जाता तब तक भविष्य में जितने भी ग्रुप डी के पद आयोग के पास आएंगे. ग्रुप डी के इसी सीईटी स्कोर के आधार पर उन्हें भरा जाएगा ।
Also Read: Hisar Flight List: हरियाणा के हिसार से कौनसी कौनसी जगह के लिए उड़ान भरेगी जहाज, देखें पूरी लिस्ट
You May Also Like
CHARKHI DADRI CHEDCHAD: पुलिस गिरफ्त में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी टीचर, जानें कैसे स्कूल प्रिंसिपल के पत्र ने निभाई अहम भूमिका
CHARKHI DADRI CHEDCHAD: पुलिस गिरफ्त में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी टीचर, जानें कैसे स्कूल प्रिंसिपल के पत्र ने निभाई अहम भूमिका CHARKHI DADRI CHEDCHAD: बाढ़ड़ा खंड में एक नाबालिग…