Magh Mela 2024: मकर संक्रांति से शुरु होकर दो महीने तक चलेगा माघ मेला, जानें स्नान की तारीख
Agro Haryana, New Delhi प्रयागराज में माघ मेला की शुरुआत होने वाली है. जिसके लिए जोरो शोरो से तैयार चल रही है. प्रयागराज में स्नान के करने के लिए भक्त देश विदेश से भी आते हैं. इस दिन को प्रयागराज में संगम तट पर स्नान करना अति शुभ माना जाता है.यहां पर भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है. यहां पर देश के कोने कोने से लोग जरूर आते हैं. यदि भक्त मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं तो आइए विस्तार में जानते हैं कि किन किन तारीखों को स्नान करने के लिए शुभ माना गया है. मकर संक्रांति यानी की 15 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो जाएगी. यह मेला हर साल प्रयागराज में पूरे दो महीने के लिए लगता है. इस दौरान 25 जनवरी से कल्पवास की शुरुआत हो जाएगी.हिंदू मान्यताओं के अनुसार कल्पवास के दौरान साधु, संत और गृहस्थ जीवन वाले लोग सभी धार्मिक कार्य की शुरुआत कर देते हैं. इसके बाद से ही सभी शुभ कार्य भी शुरू हो जाते हैं. मान्यता है कि कल्पवास के दौरान जो भी धार्मिक कार्य करते हैं तो इस दौरान उन्हें अपने मन और इंद्रियों पर नियंत्रण करने की शक्ति आ जाती है. मान्यता यह भी है कि प्रयागराज में स्नान करने वाले व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है. वैसे तो 15 जनवरी से माघ मेले की शुरुआत हो जाएगी पर स्नान करने के शुभ दिन कौन कौन से आइए इसके बारे में जानें. माघ मेला का पहला स्नान 15 जनवरी को होगा. दूसरा स्नान पौष पूर्णिमा यानी कि 25 जनवरी को होगा.तीसरा स्नान अमावस्या यानी कि 9 फरवरी को होगा. चौथा स्नान वसंत पंचमी यानी कि 14 फरवरी को होगा. पांचवा स्नान माघ पूर्णिमा यानि कि 24 फरवरी को होगा. वहीं आखिरी यानि कि छठा स्नान महाशिवरात्रि यानी कि 8 मार्च को होगा. साल 2024 में इस दिन से होगी माघ मेले की शुरुआत
जानें स्नान की तारीख
Also Read: पत्नी के नाम Post Office में खाता खुलवाकर हर महीने कमा सकते हैं हजारों रुपये, जानिए ये स्कीम
You May Also Like
Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा की खाप पर दिया बड़ा बयान, कहा ‘खाप हमारी संस्कृति, हमारी सभ्यता, कुछ घटनाओं से नहीं किया जा सकता इसका आकलन’
Vice President: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के अखाड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि इन अखाड़ों का इतिहास गौरवशाली रहा है. उन्होंने हरियाणा को देश का रोल मॉडल बताया.…