AS Ranj Nagar: हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर को कंपल्सरी रिटायरमेंट देने की तैयारी, जानें क्यों
IAS Ranj Nagar: हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर को कंपल्सरी रिटायरमेंट देने की तैयारी, जानें क्यों
लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहने के कारण हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर को सरकार जल्द ही रिटायर करने जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार ने उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने की तैयारी कर ली है. इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा गया था. अब यह प्रस्ताव गुरुवार को मंत्रालय की ओर से यूपीएससी को भेजा गया.
लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं
आपको बता दें कि आईएएस रानी नागर एक बार इस्तीफा दे चुकी हैं. इसको लेकर हरियाणा में राजनीति शुरू हो गई है. इसके बाद एक मंत्री के अनुरोध पर उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. नागर लंबे समय तक छुट्टी पर रहे। छुट्टी की अवधि ख़त्म होने के बाद सरकार ने उनकी छुट्टियां ख़ारिज करना शुरू कर दिया और वह लगातार अनुपस्थित रहने लगीं. सरकार ने पीजीआई रोहतक को पत्र लिखकर रानी नागर का चिकित्सकीय ध्यान एक विशेष प्रकार का परीक्षण कराने की मांग की। उन्होंने परीक्षण कराने से इनकार कर दिया.
इसके बाद वह चंडीगढ़ में सिविल सचिवालय आने लगीं और पूरे दिन चौथी मंजिल पर वेटिंग रूम में बैठी रहती थीं। चौथी मंजिल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का कार्यालय है। रानी नागर की हालत देखकर सरकार ने उनका एडमिट कार्ड रद्द कर दिया और सचिवालय के सुरक्षाकर्मियों को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद उनकी अनिवार्य सेवानिवृत्ति की फाइल केंद्र को भेज दी गई।
इस मामले को सिंगल विंडो में प्रस्तुत करने के निर्देश
बताया जा रहा है कि सरकार ने अपने प्रस्ताव में रानी नागर पर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने, बार-बार निर्देश के बावजूद मेडिकल टेस्ट नहीं कराने और ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है.मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. हरियाणा सरकार का प्रस्ताव अब वैधानिक सलाह के लिए यूपीएससी को भेजा गया है। सरकार ने इस प्रस्ताव को सिंगल विंडो सिस्टम के तहत पेश करने को कहा है, ताकि इस पर जल्द से जल्द फैसला लिया जा सके.
IAS news, IPS news, IAS Hindi news, IAS today news, IAS breaking news, IAS result, IAS rank, IPS result, IPS rank, UPSC, UPSC exam
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन को साकार करने का लोगों ने लिया संकल्प