अग्निविरों के लिए आई बड़ी खबर, अब सेना में भर्ती होने के लिए देना होगा ये एग्जाम
Yuva Haryana : भारतीय सेना ने अग्निवीरों की भर्ती में होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है, जिसके अनुसार उन्हें अब अनिवार्य रूप से मानसिक जांच परीक्षा देनी होगी। इसमें तीन पैरामीटरों पर जवानों की जांच की जाएगी, जिसमें उनकी खुद को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति, दूसरों को नुकसान नहीं पहुंचाने की प्रवृत्ति, और सामाजिक रूप से उनकी प्रवृत्ति की जांच होगी।
इस नए प्रावधान का आरंभ अग्निवीरों से हुआ है और इसे आने वाले समय में सभी भर्तियों पर लागू किया जाएगा। सेना के सूत्रों ने बताया कि इसमें जवानों की मानसिक स्वास्थ्य जांच परीक्षा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था और इसे अब सभी केंद्रों पर लागू करने की तैयारी की जा रही है।
अग्निवीरों की भर्ती में मानसिक स्वास्थ्य
पिछले साल रोहतक में शुरू हुई इस प्रक्रिया को अब सभी केंद्रों पर लागू करने की तैयारी है, जिसे वर्ष 2024-25 के दौरान पूरी तरह से क्रियान्वित किया जाएगा। यह प्रणाली मिलिट्री पुलिस में भी भर्ती होने वाले जवानों के लिए भी लागू होगी। मानसिक जांच के लिए एक माड्यूल बनाया गया है, जिसमें तीन पैरामीटर पर जवानों की मानसिकता को जाँचा जाएगा।
मेडिकल जांच के दौरान होगी परीक्षा
सूत्रों के मुताबिक, इस परीक्षा का आयोजन मेडिकल जांच के दौरान होगा, और इसके बाद ही उम्मीदवार सैनिक बनने के लिए मान्य होंगे। सेना के अनुसार, हर साल 100-140 जवान आत्महत्या करते हैं, और इस प्रणाली के माध्यम से उनकी मानसिक स्वास्थ्य स्तिथि को बेहतर बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, 2017- 22 के बीच में तीनों सेनाओं के लगभग आठ सौ जवानों ने आत्महत्या की है. हालांकि, इसमें कुछ मामले गलती से गोली चलने की वजह से होने वाली मौत के भी हैं. इसके अलावा, कई ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जब जवान ने छुट्टी नहीं मिलने और अन्य कारणों के चलते अपने साथियों या अफसर पर हमला कर दिया।
सेना का कहना है कि जवानों में बढ़ते तनाव से निपटने के लिए अलग से भी मानसिक देखभाल कार्यक्रम मानसिक सहायता अभियान ‘मन्सा’ की भी शुरुआत की गई है. इस अभियान में अग्निवीर समेत सभी रैंक को शामिल किया गया है।
Also Read: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 जनवरी को प्रदेशवासियों को देंगे बड़ी सौगात,जानिए क्या है ये परियोजनाएं
You May Also Like
अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के आंतरिक मूल्यांकन अंक बोर्ड को भेजने हेतु लिंक 19 फरवरी से होगा लाइव
Haryana fastnews: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित की जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थियों के INA Marks/GLS/Co-Curricular…
Panipat Sarpanch: पानीपत में ग्रामसचिव और पूर्व सरपंच के खिलाफ जमानत वारंट जारी, 7 मार्च को सूचना आयोग में होना होगा पेश, आदेश की अवहेलना का आरोप
Panipat Sarpanch: हरियाणा राज्य सूचना आयोग ने गांव सनौली खुर्द की पूर्व सरपंच प्रियंका शर्मा व ग्राम सचिव रामकिशन शर्मा के नाम पर जमानती वारंट जारी किया है। 7 मार्च…