सावधान! अगर आपसे कोई रास्ता पूछे तो सतर्क हो जाएं, कहीं लुटेरों के अगले शिकार न बन जाएं आप, जानें पूरी खबर
Rewari Loot: हरियाणा के रेवाड़ी में एक महिला टीचर के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। आरोपी रास्ता पूछने के बहाने महिला टीचर के साथ कुछ दूर पैदल चले और फिर कुछ सुंघा दिया। इसके बाद पहने हुए करीब 3 लाख रुपए के गहने उतरवा लिए। इतना ही नहीं कैश, पर्स और मोबाइल फोन भी ले गए।
सरकारी स्कूल में टीचर है महिला
महिला को होश आया तो आरोपी मौके से भाग चुके थे। मॉडल टाउन थाना के अंतर्गत आने वाली सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से महेंद्रगढ़ जिले के कस्बा कनीना स्थित गांव खैराना निवासी अनीता यादव रेवाड़ी के गांव करनावास स्थित सरकारी स्कूल में टीचर है। उनके पति रामचंद्र भी गुरुग्राम में टीचर है। दोनों परिवार के साथ शहर के सेक्टर-3 में किराये पर रहते हैं। अनीता यादव रोजाना की तरह गुरुवार को स्कूल गई हुई थी। वापस शाम को वे एक अन्य महिला टीचर के साथ कार में बैठकर राजीव चौक पर पहुंची।
पहने हुए गहने, कैश, मोबाइल लूटे
कार से उतरने के बाद अनीता यादव पैदल घर के लिए चली थी। कुछ दूरी पर ही पहले से खड़े दो युवक भी उनके साथ पैदल-पैदल चल दिए। दोनों ने कोई एड्रेस पूछा और तभी अनीता को कुछ सुंघा दिया। अनीता ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसके गले की सोने की चेन, अंगूठी, कानों के कुंडल, मोबाइल फोन, पर्स व पर्स में करीब 8 हजार रुपए कैश लूट लिया। साथ ही उन्हें स्कूल में किसी की तरफ से गिफ्ट में मिली 2 साड़ियां भी ले गए।
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ दर्ज मामला
पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब होश आया तो दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। अनीता ने तुरंत पास में ही फुटपाथ पर जूते बेचने वाले एक शख्स से मदद मांगी और फौरन पुलिस व अपने पति को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद अनीता के पति रामचंद्र भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। सेक्टर-3 चौकी पुलिस ने अनीता की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 406 के तहत FIR दर्ज कर ली है।
Also Read: हरियाणा के सिरसा, जींद समेत 7 जिलों में 17 फरवरी तक इंटरनेट बंद, आगे क्या है संभावना ?