Orangzaib February 16, 2024

हंगामा, डर, दुख, जब पानीपत अस्पताल में स्टाफ के पीछे सिरिंज लेकर भागा HIV पॉजीटिव युवक….

Panipat hospital: हरियाणा के पानीपत सिविल अस्पताल में HIV संक्रमित युवक का हंगामा सामने आया। मरीज अपने खून की संक्रमित सुई लेकर स्टाफ नर्सों के पीछे दौड़ पड़ा। युवक शहर के नूरवाला क्षेत्र का है।

आश्वासन के बाद शांत हुआ युवक

परिवार द्वारा दुत्कार देने के बाद युवक मानसिक रूप से भी परेशान हो गया है। युवक ने डॉक्टर को भी सिरिंज मारने का प्रयास किया। कर्मचारियों ने युवक को काफी मशक्कत के बाद पकड़कर लिटाया। डॉक्टरों ने उसे समझाया तो वह रोने लगा और आपबीती सुनाई। वह आश्वासन के बाद कुछ शांत हुआ।

परिवारिक कलह से परेशान युवक

नूरवाला का 22 साल का युवक चिकन कॉर्नर चलाता था। उसके पिता की तीन साल पहले मौत हो गई थी। डेढ़ साल पहले युवक की तबीयत बिगड़ी तो उसने सिविल अस्पताल में अपनी जांच कराई। वह इसमें HIV पॉजिटिव पाया गया। उसने खुद कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से अपना 6 माह तक इलाज कराया। उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली। अब उसका सौतेला पिता उसके साथ मारपीट करने लगा। माता-पिता ने उसे घर से निकालकर संपत्ति से बेदखल कर दिया।

चार महीने जेल में रहा युवक

युवक फुटपाथ पर सोकर अपना जीवन व्यतीत करने लगा। उसको समाज की उपेक्षा का सामना करना पड़ा। युवक उसको एड्स रोगी बोलकर चिढ़ाने लगे। उसको इसी झगड़े में चार माह जेल में भी रहना पड़ा। अब वह एक माह पहले बाहर आया था। बुधवार को उसके सौतेले पिता ने उसकी डंडों से पिटाई कर दी। युवक रोते हुए इलाज कराने नागरिक अस्पताल में पहुंचा।

मानसिक तनाव की वजह से मचाया हुड़दंग

कर्मचारियों ने उसे बेड पर लेटा दिया। वो समाज की उपेक्षा पर चिल्ला चिल्लाकर रो रहा था। उसने मिनी ऑपरेशन थिएटर में जाकर सिरिंज उठाई और अपनी बाजू में मारी। फिर इस सिरिंज को लेकर वो स्टाफ नर्सों व कर्मचारियों के पीछे दौड़ा। स्टाफ नर्स कमरे में घुस गई कर्मचारी बर्न वार्ड की ओर भाग गए। युवक ने यहां जमकर हुडदंग मचाया। सुरक्षाकर्मियों ने उसको किसी तरह से काबू किया।

ऐसे रोगी भी समाज का हिस्सा: डॉ. सुखदीप

इमरजेंसी मेडिसिन फिजीशियन एवं इमरजेंसी वार्ड प्रभारी डॉ. सुखदीप कौर ने कहा कि समाज से डॉक्टरों की ओर से ये ही अपील है कि वो ऐसे रोगियों की उपेक्षा न करें। ये भी हमारे समाज का हिस्सा है।

Also Read:  बस में सफर करने वाले की बढ़ी मुश्किलें ,किसान आंदोलन के चलते रोडवेज कर्मचारियों का हड़ताल

You May Also Like