haryanafastnews.com January 25, 2024

CHARKHI DADRI CHEDCHAD: पुलिस गिरफ्त में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी टीचर, जानें कैसे स्कूल प्रिंसिपल के पत्र ने निभाई अहम भूमिका

CHARKHI DADRI CHEDCHAD:  पुलिस गिरफ्त में छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी टीचर, जानें कैसे स्कूल प्रिंसिपल के पत्र ने निभाई अहम भूमिका

CHARKHI DADRI CHEDCHAD: बाढ़ड़ा खंड में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी संस्कृत के टीचर को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार को सरकारी स्कूल के संस्कृत अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक पर बीते नवंबर महीने में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप हैं ।

बता दें कि बीते 16 जनवरी को बाढ़ड़ा खंड के मुख्य अध्यापक ने दादरी पुलिस को एक लेटर लिखा था। पत्र के माध्यम से प्रिंसिपल ने बताया की नवंबर 2023 को बाढडा खंड के राजकीय उच्च विद्यालय में संस्कृत के अध्यापक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की थी।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Also Read: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी ने किया चक्का जाम का एक बार फिर ऐलान, 27 जनवरी को होगी महत्वपूर्ण बैठक

You May Also Like