Chd election: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के रिजल्ट के बाद जारी AAP का बवाल, चुनाव प्रक्रिया में बेईमानी का लगाया आरोप, जारी किया वीडिया
Chd election:
चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन में BJP के हाथों मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने प्रिजाइडिंग ऑफिसर अनिल मसीह और इलेक्शन प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
AAP ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडिया
AAP नेताओं ने वोटिंग के बाद काउंटिंग से पहले हाउस के अंदर अनिल मसीह की ओर से वोटों पर साइन करने के दौरान टिक करने से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।
AAP नेताओं ने लगाया बेईमानी का आरोप
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि इन वीडियो में अनिल मसीह सरेआम बेईमानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
भाजपा पार्षद मनोज सोनकर को मेयर चुना गया। उन्होंने आप-कांग्रेस के I.N.D.I.A अलायंस के कैंडिडेट कुलदीप टीटा को 4 वोटों से हरा दिया। भाजपा के मनोज को 16 और आप-कांग्रेस के कैंडिडेट टीटा को 12 वोटें मिलीं, जबकि अलायंस की 8 वोटें इनवैलिड कर दी गईं। मेयर चुनाव के लिए सांसद और 35 पार्षदों ने वोट डाला।
सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर राजेंद्र शर्मा चुने गए। इसके बाद कांग्रेस-आप के पार्षदों ने भाजपा पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाए। इसके विरोध में AAP ने कहा कि वह हाईकोर्ट में इसकी लड़ाई लड़ेंगे।
कैसे हुए 8 वोट इनवैलिड?
आम आदमी पार्टी के नेताओं के मुताबिक, चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर इलेक्शन से जुड़ी इस फुटेज में वोटिंग खत्म होने के बाद प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह बैलेट पेपर पर सिर्फ सिग्नेचर कर उसे अलग रखते दिख रहे हैं। AAP का दावा है कि इस तरह से टिक लगाकर ही अलायंस के 8 वोट इनवैलिड करार दिए गए।
आम आदमी पार्टी के नेताओं के मुताबिक, इस वीडियो में प्रिजाइडिंग अफसर अनिल मसीह बैलेट पेपर पर वोट पर साइन करने के बाद पैन से टिक भी लगा रहे हैं। AAP का दावा है कि इस तरह से टिक लगाकर ही अलायंस के 8 वोट इनवैलिड करार दिए गए।
प्रिजाइडिंग अफसर भाजपा के नॉमिनेटिड पार्षद
मेयर इलेक्शन के लिए प्रिजाइडिंग अफसर बनाए गए अनिल मसीह चंडीगढ़ नगर निगम के नॉमिनेटिड पार्षद हैं। उन्हें चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के गवर्नर की ओर से नॉमिनेट किया गया है। अनिल मसीह चंडीगढ़ में BJP के अल्पसंख्यक सेल के महासचिव हैं और पार्षद नॉमिनेट होने के बावजूद उन्होंने इस पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अनिल मसीह की ओर से वोटों पर साइन और टिक करने से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि अनिल मसीह वोटों पर मार्क करते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं। AAP सुप्रीमो और दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP ने चुनाव में दिनदहाड़े जिस तरह बेईमानी की है, वो चिंताजनक है। यदि एक मेयर के चुनाव में यह लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो यह किसी भी हद तक जा सकते हैं।
You May Also Like
Mukesh nenakwal: जल प्रदूषण रोकने की अनोखी पहल, साइकिल चलाकर दिल्ली से जैसलमेर पहुंचे साइकिलिस्ट मुकेश नैनकवाल, 74 घंटे में तय किया 1000 किलोमीटर का सफर
Mukesh nenakwal: पर्यावरण की रक्षा का संदेश कुछ अपने ही अंदाज में रोहतक के साइकिलिस्ट एवं सुनो नहरों की पुकार मिशन के महासचिव मुकेश नैनकवाल ने दिया। 74 घंटों में…