मुख्यमंत्री ने एचकेआरएन के जरिए 408 युवाओं को भेजे जॉब ऑफर लेटर
Haryana fastnews – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज डिजिटली हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 408 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर भेजे। मनोहर लाल ने कहा कि एचकेआरएन के तहत नौकरी पर लगे सभी अनुबंधित कर्मचारियों को ईपीएफ, ईएसआई, लेबर वेलफेयर फंड आदि की सुविधाएं दी जाती हैं।
यही नहीं कर्मचारियों का वेतन निगम द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में डाला जाता है। जिन कर्मचारियों के परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है उन्हें आयुष्मान भारत-चिरायु योजना का लाभ देना भी शुरू कर दिया गया है। इसके लिए उन्हें 1500 रुपये सालाना का मामूली अंशदान देना होता है। अनुबंध पर रखे गए कर्मचारियों को 10 आकस्मिक अवकाश 10 मेडिकल अवकाश का भी प्रावधान है। महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश की सुविधा भी दी गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, बिजली निगमों के अध्यक्ष श्री पी के दास, सेवा विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, मुख्यमंत्री की अतिरिक्त प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री मंदीप सिंह बराड़, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ साकेत कुमार, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमित खत्री, मीडिया सचिव श्री प्रवीण आत्रेय, चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री सुदेश कटारिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Also Read: रोहतक में दिखा देशव्यापी भारत बंद का असर, रुकी रोडवेज की रफ्तार, आम यात्रियों को हुई परेशानी