Farmer Protest: हरियाणा के 13 जिलों में बंद बल्क SMS और इंटरनेट सेवा, किसान आंदोलन के चलते लगाई गई पाबंदी
Farmer Protest: किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के सात जिलों में तीन दिन के लिए मोबाइल इंटरनेट, डोंगल और बल्क एसएमएस पर पांबदी लगा दी है। यह फैसला पंजाब और हरियाणा के किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच को देखते हुए लिया गया है।
ब्रॉडबैंड और लीज लाइन का इंटरनेट चलेगा
निलंबित का फैसला अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसाह, फतेहाबाद और सिरसा में लागू है। यह रोक 11 फरवरी की सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11.59 बजे तक रहेगी। हालांकि इस दौरान ब्रॉडबैंड और लीज लाइन का इंटरनेट चलेगा।
पुलिस व अतिरिक्त फोर्स की ट्रेनिंग
13 फरवरी को संभावित किसान आंदोलन को लेकर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस की टुकड़ियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एल्फा, ब्रावो, चार्ली व डेल्टा नाम से विशेष चार कंपनियों का गठन किया गया है और प्रत्येक कम्पनी में करीब 100 जवानों को नियुक्त किया गया है। गठित की गई कंपनियों में नियुक्त किए गए सभी जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।