Fighter: ‘वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब’ में एंट्री करने वाली साल 2024 की पहली फिल्म बनी ‘फाइटर’, पहली बार दीपिका और ऋतिक रोशन की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं फेस
Fighter:सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ साल 2024 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।
हालांकि, दूसरे सोमवार को 12वें दिन फिल्म को देश में तगड़ा झटका लगा है। वीकेंड में जहां फिल्म में बढ़िया बिजनस किया था, वहीं सोमवार को इसकी कमाई में 73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ ने अपने दूसरे वीकेंड में जो आशाएं जगाई थीं, वो सोमवार आते ही धड़ाम हो गई हैं। बीते शनिवार को सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये और रविवार को 12.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। उम्मीद जगी कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब नई उड़ान भरेगी, लेकिन सोमवार को 12वें दिन फिल्म की कमाई में 73% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में इस एरियल-एक्शन फिल्म के लिए आगे का सफर फिलहाल आसान नहीं दिख रहा है। हालांकि, इस बीच सोमवार को यह फिल्म वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। 2024 में यह मुकाम हासिल करने वाली ‘फाइटर’ पहली भारतीय फिल्म है।
सोमवार को 12वें दिन ‘फाइटर’ ने देशभर में महज 3.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन अब जहां 178.60 करोड़ रुपये है, वहीं यह अभी भी अपने 250 करोड़ रुपये के बजट से काफी पीछे है। गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म के पास इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अकेले फर्राटे भरने का मौका है, क्योंकि ‘मैं अटल हूं’ से लेकर ‘मेरी क्रिसमस’ जैसी हिंदी फिल्में जहां पहले ही पस्त हो चुकी हैं, वहीं साउथ की ‘हनुमान’ भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
Also Read:Karan: करन सिंह ग्रोवर ने साझा किया अपना दर्द, कहा- बेटी की बीमारी का पता लगने के बाद टूट सा गया था