सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की फाईनल कट लिस्ट जारी,यहां करे फटाफट चेक
Yuva Haryana -हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 के सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट 24 जनवरी 2024 से लाईव कर दी गई हैं।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 के लिए विद्यालयी परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आई०डी० पर 24 जनवरी से अपलोड कर दी गई हैं। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आई०डी० व पासवर्ड से डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठों के परीक्षार्थियों की कट लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग (Gender), जन्म तिथि, आधार नम्बर, विषय, जाति इत्यादि में कोई अशुद्धि है तो वे 7 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से 300 रूपये प्रति शुद्धि शुल्क सहित विवरणों में शुद्धि करवा सकते हैं। इस सम्बन्ध में सभी विद्यालयों को बोर्ड कार्यालय की तरफ से ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा जिस उपरान्त विद्यालय बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर लॉगिन आई०डी० व पासवर्ड डालकर कट लिस्ट डाउनलोड कर ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ऑफलाइन मोड से विवरणों में शुद्धि करवाने हेतु विद्यालय मुखिया/प्रतिनिधि मूल साक्ष्यों सहित 7 फरवरी, 2024 तक कार्यदिवसों में बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर नियमानुसार शुद्धि करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा।
Also Read: अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 93 वाहनों को किया जब्त
You May Also Like
सचिव आरके नांदल की जगह IAS साकेत होंगे राज्यसभा चुनाव के RO, 2016 स्याही कांड बनी वजह सचिव आरके नांदल की जगह IAS साकेत होंगे राज्यसभा चुनाव के RO, 2016 स्याही कांड बनी वजह
Rajyasabha election:हरियाणा विधानसभा में 2016 में हुए स्याही कांड के बाद सुर्खियों में रहे आरके नांदल की रिटर्निंग अधिकारी (RO) के पद से छुट्टी कर दी गई है। 27 फरवरी…
Fighter: ‘वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब’ में एंट्री करने वाली साल 2024 की पहली फिल्म बनी ‘फाइटर’, पहली बार दीपिका और ऋतिक रोशन की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं फेस
Fighter:सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ साल 2024 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। हालांकि, दूसरे सोमवार को…