haryanafastnews.com January 15, 2024

हरियाणा में पूर्व सीएम ओपी चौटाला का अखबार में छपा झूठा बयान, अब इनेलो ने कही ये बात

इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने सोमवार को एक हिंदी के दैनिक अखबार में छपी इनेलो सुप्रीमो चौ. ओम प्रकाश चौटाला द्वारा अजय चौटाला परिवार को इनेलो में शामिल होने का न्योता देने वाली खबर को कोरा झूठ बताया है।

राठी ने कहा कि कहा कि इनेलो सुप्रीमो चौ. ओम प्रकाश चौटाला का फैसला है और वे साफ और स्पष्ट शब्दों में कह चुके हैं कि अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला पार्टी के गद्दार हैं और इन्होंने भाजपा के साथ मिलकर इनेलो पार्टी को तोड़ने की घिनौनी साजिश रची और लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, उनको इनेलो पार्टी में शामिल करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। 

उन्होंने कहा कि चौ. ओम प्रकाश चौटाला सिरसा में हुए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में उपस्थित ही नहीं थे।

नफे सिंह राठी ने कहा कि अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला समेत जिन गद्दारों ने पार्टी को तोड़ने का काम किया था उनको छोड़ कर बाकी जो भी लोग किसी बहकावे और गलतफहमी के कारण जेजेपी और अन्य पार्टियों में चले गए थे और जो लोग आज भी जननायक देवीलाल की नीतियों में विश्वास करते हैं उनका इनेलो में स्वागत करते हैं और उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। 

नफे सिंह राठी ने कहा कि अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला राजनीतिक तौर पर खत्म हुए लोग हैं और अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए अखबारों में ऐसी झूठी खबरें छपवा कर प्रदेश के लोगों में भ्रम पैदा करना चाहते हैं। ऐसी ओछी हरकतें करके ये अपनी गंदी चाल चलने में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। ये अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने राजस्थान भी गए थे लेकिन वहां पर इनको नोटा से भी कम वोट मिले और वहां भी इनको मुंह की खानी पड़ी। 

Also read:  IMD Weather Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, हरियाणा, पंजाब समेत सभी राज्यों का देखें मौसम पूर्वानुमान

You May Also Like