Orangzaib January 31, 2024

Frd murder: फरीदाबाद में बल्लू पहलवान पर 8 सेकेंड में करीब 16 फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात, गैंगवार से जुड़े होने की आशंका

Frd murder:

हरियाणा के फरीदाबाद में सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान पर तबाड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। 2 बदमाशों ने 8 सेकेंड में करीब 15 से 16 राउंड फायर किए, जिसमें 10 से ज्यादा गोलियां बल्लू को लगी।

CCTV में कैद हुई वारदात

हमले के समय बल्लू जिम से निकला था। पूरी घटना का CCTV वीडियो सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्लू पहलवान (39) को पुलिस ने दिल्ली से तड़ीपार किया हुआ था। वह लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का करीबी था। हत्या के पीछे भी गैंगवार की बात ही सामने आई है।

शुरूआत में गैंगवार का मामला

फरीदाबाद के DCP राजेश दुग्गल ने बताया कि पुलिस अभी हर एंगल से जांच कर रही है। कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। बल्लू किस गैंग के टच में था, इसकी जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीमें हमलावरों को पकड़ने में लगी हुई हैं।

4 महीने से फरीदाबाद में रह रहा था बल्लू

बल्लू पहलवान दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में गांव दिनापुर का रहने वाला था। पिछले 4 महीनों से वह फरीदाबाद के YMCA में किराये पर रह रहा था।

बल्लू पहलवान दिल्ली के नजफगढ़ एरिया में गांव दिनापुर का रहने वाला था। पिछले 4 महीनों से वह फरीदाबाद के YMCA में किराये पर रह रहा था।

जिम के बाहर मारी गोलियां

दरअसल, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के दिनपुर गांव का रहने वाला बल्लू पहलवान 4 महीने पहले ही फरीदाबाद के YMCA इलाके में आकर रहने लगा था। उसने सेक्टर-11 हुडा मार्केट स्थित स्पेक्ट्रम जिम जॉइन की हुई थी। रोजाना वह जिम करने जाता था। उसकी टाइमिंग हर दिन एक जैसी नहीं होती थी। वह शाम 4 से 7 बजे के बीच कभी भी जिम में आता था।

मंगलवार शाम भी वह जिम करने पहुंचा था। ठीक 6 बजे जिम से बाहर निकला। सफेद रंग की कार में बदमाश पहले से ही बल्लू की एक्टिविटी पर नजर रखे हुए थे। जैसे ही बल्लू ने अपनी बुलेट बाइक स्टार्ट की तो 2 बदमाश कार से उतरकर भागते हुए बल्लू के पास आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। 8 सेकेंड के अंदर बदमाश फायरिंग कर कार लेकर फरार हो गए।

गैंगस्टर नंदू का करीबा बल्लू पहलवान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बल्लू पहलवान गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू का करीबी था। दिल्ली के ही नजफगढ़ इलाके का नंदू फिलहाल UK में छुपा हुआ है। गैंगस्टर नंदू लॉरेंस सिंडिकेट का मेंबर है। पुलिस को पता चला था कि बल्लू गैंग की कलेक्शन मनी एकत्रित करने का भी काम करता था। जिसके चलते पुलिस ने उसे तड़ीपार किया हुआ था।

Also Read: Chd election: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन के रिजल्ट के बाद जारी AAP का बवाल, चुनाव प्रक्रिया में बेईमानी का लगाया आरोप, जारी किया वीडिया

You May Also Like