Haryana board exam: 5 फरवरी तक बढ़ाई गई 10 वीं 12 वीं बोर्ड एग्जाम के आवेदन की तिथि, जानें किस तरह से भरें जा सकते है फॉर्म ?
Haryana board exam:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली 10वीं-12वीं वार्षिक परीक्षा मार्च के लिए स्वयंपाठी एवं हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा के सीटीपी/ओसीटीपी/फ्रैश/अंक सुधार कैटेगरी के लिए विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी तक बढ़ा दी है।
ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है
काफी संख्या में परीक्षार्थियों द्वारा अनुरोध किया गया कि वह किन्हीं कारणों से मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को पहले 31 जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन का मौका दिया गया था। जिसे अब बढ़ाकर ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करने के लिए 05 फरवरी कर दिया गया है।
5 फरवरी अंतिम डेट
आवेदन करने से वंचित रहे परीक्षार्थी 2000 विलंब शुल्क के साथ समय रहते ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जो परीक्षार्थी ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे शिक्षा बोर्ड की संबंधित शाखा में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।