haryanafastnews.com January 31, 2024

Haryana cm: चंडीगढ़ मेयर इलेक्शन 2024, हरियाणा के CM मनोहर लाल ने आप और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा –‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’

Haryana cm: AAP-कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “नाच न जाने आंगन टेढ़ा, जनमत उनके साथ नहीं है, इसलिए BJP का मेयर बना है।

सीएम मनोहर लाल ने केजरीवाल पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि जब एक बार भारतीय जनता पार्टी का विचार आम आदमी के मन में आता है तो वो जल्दी नहीं निकलता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर CM ने निशाना साधते हुए कहा कि वह हमारी चिंता छोड़ दें, राजनीति करते रहें, उनको अपनी छाप छोड़ने की बजाय जनता नकार दे तो अच्छा है। सीएम ने यह बयान चंडीगढ़ से जन शताब्दी ट्रेन से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होने से पहले दिए।

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बजा दिया है। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। हरियाणा के सभी लोकसभा के 10 कार्यालय का उद्घाटन कल हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे लगातार चुनावी कार्यक्रम होंगे। आज हमारी दिल्ली में चुनाव को लेकर एक मीटिंग है, जिसमें प्रदेश के साथ केंद्र के कुछ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिसार एक हब बनने वाला है- सीएम

चंडीगढ़ से हिसार और हिसार से चंडीगढ़ ट्रेन सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यहां एयरपोर्ट बनाने जा रही है, स्वाभाविक है कि उसकी सुविधा दिल्ली तक जाने की भी, और चंडीगढ़ आने की भी डेली की ट्रेन होगी। हिसार एक हब बनने वाला है, स्वाभाविक है कि वहां सब प्रकार का यातायात होना चाहिए और हम बढ़ाएंगे भी।  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए कोई न कोई नई चीजें करती है। हमने कल कैबिनेट में बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपए करने की मुहर लगा दी है, यह घोषणा मैंने पहले की थी।

‘गरीब के हित में होगा इस बार का बजट’

हरियाणा के बजट सेशन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा का बजट सेशन 20 फरवरी से शुरू होगा। इस बार का बजट हमारा गरीब के हित में होगा, जिन गांव में स्पोर्ट्स की फैसिलिटी कम है उसको बढ़ाया जाएगा। हरियाणा के बजट को लेकर मैंने विधायकों और सांसदों को पत्र लिख दिया है कि वो अपने सुझाव देंगे।

जो सुझाव उनके आएंगे उनको देखकर इम्प्लीमेंट किया जाएगा। कल होने वाले केंद्रीय बजट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल का बजट अंतरिम बजट होगा, अंतरिम बजट जितनी आवश्यकता होती है, उतना ही होता है। बजट को लेकर कमेटियां बनती हैं, उसके बाद ही इस पर निर्णय लिया जाता है।

Also Read: Hisar accident: हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा, पंजाब रोडवेज बस ने ऑटो में मारी टक्कर, 2 की मौत 6 घायल

You May Also Like