Orangzaib February 2, 2024

Haryana cold: ओलावृष्टि के बाद आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी, बदलते मौसम के लिए तैयार हरियाणा सहित उत्तर भारत

Haryana cold: ठंड, कोहरे और लगातार बदलते मौसम ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी है। भारतीय मौसम विभाग ने 2 फरवरी के लिए हरियाणा, राजस्थान, झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा होने की संभावना जताई है

अभी और सताएगी सर्दी

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा हल्का रहेगा. शिमला में तीन और चार फरवरी को आंधी तथा बिजली गिरने के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. दिल्ली में बादल छाए रहने और बेहद हल्की बारिश होने का अनुमान है.

हरियाणा में पड़े ओलो से बढ़ी मुसीबत

पंजाब और हरियाणा में बृहस्पतिवार को वर्षा और ओलावृष्टि होने से अधिकतम तापमान सामान्य के नीचे चला गया. चंडीगढ़, मोहाली, मोगा, लुधियाना और कपूरथला समेत कई क्षेत्रों में वर्षा और ओलावृष्टि हुई. पंजाब में अमृतसर, पटियाला, गुरूदासपुर, पठानकोट, फरीदकोट और मोहाली तथा हरियाणा में अंबाला, हिसार, करनाल, रोहतक और भिवानी में भी वर्षा हुई.

आंधी और बिजली गिरने का ‘येलो अलर्ट’ जारी

हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों और जनजातीय इलाकों में बृहस्पतिवार को मध्यम से भारी बर्फबारी जारी रही. राजधानी शिमला में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई. शिमला बृहस्पतिवार को बर्फ की पतली चादर में लिपटा दिखा जबकि कुफरी और फागु के बीच पांच किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से बर्फ से ढंक गया. बर्फबारी और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण ढली में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. तीन और चार फरवरी को आंधी तथा बिजली गिरने के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

जम्मू-कश्मीर राजमार्ग यातायात बंद

रामबन जिले में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. राजमार्ग पर भी कई स्थानों पर फिर से बर्फबारी हुई. यातायात के लिए राजमार्ग को फिर से खोलने का काम जारी है लेकिन रामबन-बनिहाल सेक्टर में लगातार बारिश के कारण इस कार्य में बाधा आ रही है.

Also Read: हिसार के  उकलाना क्षेत्र में 25 करोड़ रुपये की लागत से सात ओडीआर सड़कों का होगा सुधार

You May Also Like