haryanafastnews.com January 26, 2024

हरियाणा के किसान आंदोलन की राह पर, सरकार के खिलाफ रोष, सरकार को चेतावनी

हरियाणा में एक बार फिर से किसान आंदोलन की आंधी उड़ती दिख रही है जिसमें खापों की अगुवाई में किसान संगठनों ने ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के जरिए सरकार के खिलाफ रोष जताया।

किसानों ने अपने ट्रैक्टरों को दादरी के लघु सचिवालय में घुसाया, जहां पुलिस के प्रयासों के बावजूद वहां भयानक बवाल काटने में सफल रहे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हुई यात्रा में किसानों ने गणतंत्र दिवस पर दादरी शहर में ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालते हुए अपने मांगों को लेकर रोष जताया।

 खापों की अगुवाई में किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए आर-पार की लड़ाई की घोषणा की, जिसमें सांगवान और फोगाट खाप ने सरकार को झुकने का विकल्प छोड़ने का ऐलान किया।

 फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा, “सरकार को झुकाकर ही दम लेंगे अकेले किसान नहीं, और अब उत्तर भारत की खापें भी किसानों के साथ होंगी।”

करनाल के रामलीला मैदान से जिला सचिवालय तक ट्रैक्टर परेड निकालते हुए, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान और अन्य किसान ने सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया।

 खापों की अगुवाई में किसानों ने आंदोलन का आगाज किया, और सरकार से मांगों को पूरा करवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन झुकेंगे नहीं।

Also Read: Haryana Electricity Bill: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, 2 माह की बजाय हर महीने आएगा बिजली बिल

You May Also Like