Haryana ROADWAYS:करनाल में रोडवेज बस ड्राइवर के साथ युवकों ने की मारपीट, अस्पताल में भर्ती पीड़ित ड्राइवर
Haryana ROADWAYS: करनाल में रोडवेज बस ड्राइवर के साथ युवकों ने की मारपीट, अस्पताल में भर्ती पीड़ित ड्राइवर
Haryana ROADWAYS:हरियाणा में करनाल के घरौंडा में बाइक सवारों ने रोडवेज बस ड्राइवर के साथ मारपीट की। उसकी वर्दी फाड़ दी और बस के शीशे पर ईंट मारकर तोड़ दिया।
आरोप है कि युवकों ने बस ड्राइवर के कान पर भी वार किया, जिससे उसको सुनाई देना बंद हो गया। पीड़ित ड्राइवर ने मेडिकल करवाने के बाद शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैथल जिला के सिरटा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र के पिहोवा सब डिपो का ड्राइवर है। 25 जनवरी की देर शाम वह रोडवेज बस लेकर पिहोवा से दिल्ली जा रहा था। सुरेंद्र का आरोप है कि वह घरौंडा बस स्टैंड से निकला। जैसे ही बस रेलवे रोड चौक पर पहुंची तो दो बाइक सवारों ने जानबूझकर अपनी बाइक बस के आगे अड़ा दी और गाली-गलौज शुरू कर दी।
बिन वजह की मारपीट
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस दौरान युवकों ने ड्राइवर साइड की खिड़की खोलकर उसके साथ हाथापाई की। जब उनसे पूछा कि बिना वजह क्यों मारपीट कर रहे हो, तो इतने में ही युवक ने गला पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने जबरन उसे बस से खींचकर नीचे उतार लिया और लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए।
आरोपी युवकों ने उसकी वर्दी फाड़ी और उसके दाएं कान पर जोरदार हमला किया। जिससे उसके कान को नुकसान हुआ और सुनना भी बंद हो गया। अब तक कान में बहुत दर्द है। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया।
हमले के बाद यात्रियों में अफरा तफरी
पहले आरोपियों ने मुक्के से बस के ड्राइवर साइड वाला फ्रंट शीशा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन शीशा नहीं टूटा, इसके बाद आरोपियों ने शीशे पर ईंट मारी और मौके से फरार हो गए। दोनों बदमाशों ने जान से मारने की भी धमकी दी है। हमले के बाद बस में सवार यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई।
घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती पीड़ित ड्राइवर
कंडक्टर जगदीश ने मौके पर युवकों का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंडक्टर ने ड्राइवर को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और जहां पर डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। मेडिकल करवाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस को की गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घरौंडा थाना के जांच अधिकारी ASI सुंदर सिंह ने बताया कि दो बाइक सवारों ने रोडवेज बस ड्राइवर के साथ मारपीट की और बस के शीशे पर ईंट से भी वार किया है। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।