haryanafastnews.com January 18, 2024

हरियाणा पुलिस का SHO गिरफ्तार, ASI फरार, जानिये क्या है मामला ?

yuva Haryana : हरियाणा में पानीपत पुलिस के चांदनीबाग थाना के निलंबित इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कई दिन से फरार चल रहे थे। निलंबित इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह ने आरिफ हत्याकांड (Aarif Murder Case) मामले में हजारों रुपयों की रिश्वत ली थी, इसी मामले में उन्हें निलंबित किया गया था। वहीं, अब पानीपत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

ASI सतीश अभी भी फरार
जानकारी के मुताबिक, चांदनीबाग थाना के निलंबित इंस्पेक्टर कर्मवीर ने आरिफ हत्याकांड को हादसा दिखाने और मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत ली थी। 


वहीं, मामले में एएसआई सतीश अभी भी फरार है। ASI और इंस्पेक्टर पर करप्शन एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले की जांच के लिए एसपी ने एसआइटी का गठन किया था।

Also Read:  हरियाणा में प्रॉपर्टी खरीदारों को मिली खुशखबरी,बिल्डर नही कर सकेंगे ये काम

You May Also Like