haryanafastnews.com January 27, 2024

HaryanaSINGER FIR: फिर विवादों में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, महिला के साथ छेड़छेड़ और धमकी देने का लगा आरोप

Haryana SINGER FIR: फिर विवादों में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, महिला के साथ छेड़छेड़ और धमकी देने का लगा आरोप

Haryana SINGER FIR:

सिंगर मासूम शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. ऐसे में एक और नया विवाद सिंगर से जुड गया है। जुलाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके साथ मासूम शर्मा, उसके भाई विकास व दीपक, पिता बालकराम, माता शुकंतला, हरिओम व प्रवीन और 20 अन्य लोगों ने मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बड़े कलाकारों साथ भी किया है काम

मासूम शर्मा पिछले एक दशक से गाने लिखने और गाने का काम कर रहे हैं। मासूम शर्मा ने बदनाम गाबरू, पेशी, हुक्का, जप नाम भोले का, शराबी, जूत्ती काली, छोटा भीम देख ले, खुले खुले बाल जैसे हिट गाने दिए हैं। वहीं, सपना चैधरी और दूसरे बड़े कलाकारों के साथ गाने तथा वीडियो रिकॉर्ड कर चुके हैं।

पहले भी लग चुके है छेड़छाड़ के आरोप

मासूम शर्मा पर पहले भी महिला ने छेड़छाड के आरोप लगाए थे। लेकिन उस मामले में आरोपियों का आपस में समझौता हो गया था। कुछ माह पहले भी मासूम की भाभी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके घर के बाहर कुछ लोगों ने हवाई फायर किए थे। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उस मामले में भी समझौता हो गया था।

पहले भी फोन पर मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

सिंगर मासूम शर्मा को 11 महीने पहले भी फोन पर जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। उनको 2 अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकाया गया था। इस दौरान कॉलर ने खुद को सुमित मलिक भैंसवाल बताते हुए गाली-गलौज की थी। इस दौरान मासूम ने कॉल काट दिया। जिसके कुछ समय बाद ही दूसरे नंबर से व्हाट्सऐप कॉल की गई और सुमित ने गैंग का नाम लेते हुए धमकाया।

16 मार्च 2021 को भी मासूम शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। धमकी देने वाला जींद जिले के ही जलालपुर खुर्द गांव का रहने वाला था, जिसे बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान पूछताछ में पता चला था कि गुरुग्राम की एक युवती के कहने पर उसने मासूम शर्मा को धमकी दी थी।

Also Read: REWADI FARAR DULHAN: बॉयफ्रेंड संग लाखों के कैश-गहने लेकर फरार दुल्हन, 2 महीने में दूसरी बार भागी, CCTV से हुआ खुलासा

You May Also Like