Hisar Flight List: हरियाणा के हिसार से कौनसी कौनसी जगह के लिए उड़ान भरेगी जहाज, देखें पूरी लिस्ट
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हिसार एयरपोर्ट से इसी साल अप्रैल में देश के विभिन्न खास शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी , इस संबंध में आज एलायंस एयर कंपनी के अधिकारियों के साथ समझौता हुआ है।
डिप्टी सीएम , जिनके पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है, ने आज हैदराबाद में एलायंस-एयर कंपनी के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की और हिसार से सात रुटों पर हवाई जहाज चलाने के MOU पर दोनों तरफ से साइन किया गया है।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में यह एयर कनेक्टिविटी ” स्टेट वीजीएफ ( वायबल गैप फंडिंग) ” के कांसेप्ट पर होगी ताकि यात्रियों को ज्यादा किराया न देना पड़े।
इन 7 रुटों पर उड़ान भरेंगे हवाई जहाज ?
पहले फेज़ में सात रूट्स फाइनल –
हिसार से चंडीगढ
हिसार से दिल्ली
हिसार से जयपुर
हिसार से कुल्लू
हिसार से अहमदाबाद
हिसार से जम्मू
हिसार से धर्मशाला
उन्होंने बताया कि फ़िलहाल हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ , दिल्ली , जम्मू , अहमदाबाद , जयपुर और कुल्लू के रूट पर 70 सीटर हवाओ जहाज चलाने का विचार है। शुरू होने के 90 दिन बाद रूट्स की पुनः समीक्षा की जाएगी और यात्रियों की डिमांड के अनुसार लखनऊ , वाराणसी , अम्बाला समेत अन्य शहरों के लिए भी हिसार से हवाई जहाज़ चलाया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने बताया कि हिसार से एयर कनेक्टिविटी होने के बाद वहां पर डिफेन्स एवं अन्य उद्योग धंधे बढ़ जाएंगे जो कि प्रदेश में राजस्व का बहुत बड़ा स्रोत बन जाएगा।
Also Read: हरियाणा में 22 जनवरी को लेकर किया “AAP”ने किया बड़ा ऐलान, सभी कार्यकर्ता करेंगे सुंदरकांड का पाठ
You May Also Like
Fighter: ‘वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब’ में एंट्री करने वाली साल 2024 की पहली फिल्म बनी ‘फाइटर’, पहली बार दीपिका और ऋतिक रोशन की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं फेस
Fighter:सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ‘फाइटर’ साल 2024 की पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। हालांकि, दूसरे सोमवार को…