करनाल में दहेज लोभियों की करतूत, बहू और एक साल की बेटी को जान से मारने की कोशिश की
Karnal Dowry: करनाल के कताना गांव में ससुराल पक्ष पर बहू को प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि विवाहिता को कमरे में बंद करके बुरी तरह से मारपीट की गई। जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं विवाहिता के गुप्तांग पर भी चोटें मारी गईं।
दहेज के ताने देते थे ससुरालवाले
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति सहित ससुराल पक्ष के 5 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पानीपत के गांव गढी सिकंदरपुर की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2 जुलाई 2021 को गांव कताना निवासी रिंकू के साथ हिंदू रिति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़ चढ़कर खर्च किया था। शादी में दहेज कम मिलने के कारण ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। जिसे हर समय दहेज को लेकर ताने दिए जाते थे।
पति को है नशे की लत
इतना ही नहीं शादी के बाद ही उसे पता चला कि पति एक शराबी किस्म का आदमी है, जो हर प्रकार का नशे करता है और नशे की हालत में घर पर आकर मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट करता था। मैं अपना वैवाहिक जीवन बसाने के लिए मेरी ससुराल वालों की यातनाएं सहन करती रही।
बेटी पैदा होने पर की पिटाई
पीड़िता ने बताया कि 1 साल पहले यानी 7 जुलाई 2023 को उसको बेटी हुई। घर में बेटी पैदा होने पर भी उसके ससुराल वाले खुश नहीं थे और ताने मारने लगे कि हमें तो लड़का चाहिए था। जिसके बाद उसे ससुराल पक्ष के लोग शारीरिक व मानसिक तौर से प्रताड़ित करने लगे और उसे भूखा प्यासा रखने लगे।
कई बार हुई पंचायतें
पीड़िता ने बताया शादी के बाद ससुराल पक्ष द्वारा यतानाएं देने के बाद उसके पिता द्वारा कई बार पंचायतें की गईं। पंचायत में माफी मांगने के बाद उसे ससुराल ले जाकर फिर मारपीट की जाती थी और उसको तरह-तरह की यातनाएं दी जाती थीं।
बेटी को जान से मारने की कोशिश की
पीड़िता ने बताया कि बीती 8 फरवरी को रात करीब 2 बजे उसके पति सहित ससुराल के सभी लोगों ने उसे व उसकी बेटी को जान से मारने का प्रयास किया। सास व दादी सास ने मुझे थप्पड़ व मुक्के मारना शुरू कर दिया और मेरे बालों को पकड़कर नीचे गिराकर घसीटने लगीं। जब वह बचाओ-बचाओं के लिए चिल्लाने लगी तो उसके पति ने अपने हाथ में ली हुई लोहे की पाइप और मेरे देवर ने अपने हाथ में लिया हुआ डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया। उसके बाद उसकी सास ने अपनी लात प्राइवेट पार्ट पर मारी। जब दर्द के कारण चिल्लाने लगी तो मेरी दादी सास ने मेरा मुंह जोर से दबा दिया। जिसके बाद मुझे व मेरी बेटी को दर्द की हालत में ही एक कमरे के अंदर बंद कर दिया।
सुबह पड़ोसी ने किया फोन
पीड़िता ने बताया कि अगले दिन सुबह पड़ोसी ने उसके चाचा को फोन किया तो वह घर पर आए और उन्होंने उसे व उसकी बच्ची को कमरे से बहर निकाला। इसके बाद जब उसके चाचा ने ससुराल के लोगों से मारपीट का कारण पूछा तो उनके साथ भी गाली-गलौज की। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
शिकायत पर मामला दर्ज
मुनक थाना के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति रिंकू, सास सरोज, देवर अंकित, दादी सास प्रकाशी व दादा ससुर रामकुमार के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
Also Read: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में ई-अधिगम के मामले पर होगी बैठक, जल्दी ही बच्चो से वापस लिए जाएंगे टैबलेट