Jind accident: जींद में रफ्तार का कहर, दो बाइकों की आमने- सामने की टक्कर, तीन परिवारों के बुझे चिराग
Jind accident: जींद में रफ्तार का कहर, दो बाइकों की आमने- सामने की टक्कर, तीन परिवारों के बुझे चिराग
Jind accident:
जींद के गांव ईगराह के पास दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने तीनों को पहुंचाया था अस्पताल
गांव ईगराह निवासी 15 वर्षीय प्रिंस अपने दोस्त विकास के साथ बाइक पर सवार होकर बस अड्डे की तरफ आ रहे थे। वहीं गांव ईगराह का ही 24 वर्षीय जगबीर बाइक पर शहर से गांव की तरफ लौट रहा था। गांव के गोदाम के निकट दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रिंस तथा जगबीर का मृत घोषित कर दिया।
परिवार के इकलौते चिराग थे तीनों
जबकि विकास की गंभीर हालात देख पीजीआई रेफर कर दिया। रास्ते में विकास की भी मौत गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई ओर हालातो का जायजा लिया। ग्रामीणों के अनुसार तीनों मृतक परिवार के इकलौते चिराग थे।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सदर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दो बाइकों की आमने-समाने की टक्कर हुई है। जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
Also Read:लॉरेंस बिश्नोई के शूटर को जिंदा जलाया, हाथ पैर बांध आग में फैंका, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
You May Also Like
Rewari AIIMS:आधुनिक इलाज व्यवस्था के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूर…रेवाड़ी में बनेगा देश का 22वां AIIMS, 1300 करोड़ का बजट,, 16 फरवरी को PM करेंगे शिलान्यास
Rewari AIIMS:आधुनिक इलाज व्यवस्था के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूर…रेवाड़ी में बनेगा देश का 22वां AIIMS, 1300 करोड़ का बजट,, 16 फरवरी को PM करेंगे शिलान्यास Rewari AIIMS: लोकसभा…