दिल खुश कर देगा जिओ और Airtel का 148 रुपये वाला धांसू प्लान, डेटा के साथ फ्री मिलेंगे 15 OTT ऐप्स
Agro Haryana, New Delhi : अगर आप स्पेशल शो और सीरीज देखने के शौक़ीन हैं तो रिलायंस जियो का ये प्लान आपके काम है। जियो के पास 150 रुपये से कम का एक खास प्लान है जो 12 OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।
यदि आप एक किफायती ओटीटी बंडल प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं, तो Jio का 148 रुपये एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आइए अब आपको डिटेल में बताते हैं जियो के इस बेस्ट ओटीटी प्लान के बेनेफिट्स के बारे में:
रिलायंस जियो के 148 रुपये वाले प्लान के फायदे
Jio का 148 रुपये का प्लान एक नया पेश किया गया प्लान है जो JioTV प्रीमियम के साथ आता है। 148 रुपये का प्लान 10GB डेटा के साथ आता है।
यह एक डेटा वाउचर है और यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसे खरीदने से पहले आपके पास कंपनी का एक एक्टिव प्रीपेड प्लान होना चाहिए।
जियो के प्लान में मिलेंगे ये 12 OTT प्लेटफार्म
इस प्लान में Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है,
जिन्हें आप JioTV App के जरिए देख सकते हैं। कंपनी ने बताया कि प्लान में 28 दिनों के लिये जियोसिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसका कूपन मायजियो अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा।
Also Read: UP News : यूपी में बदला स्कूलों का समय, योगी सरकार ने जारी किया खुलने और बंद करने का टाइम