Orangzaib January 31, 2024

KHATUSHYAM SPECIAL TRAIN: खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 3 फरवरी से शुरू होगी जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन, जानें ट्रेन का पूरा शूड्यूल

 KHATUSHYAM SPECIAL TRAIN: प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे की ओर 3 फरवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जयपुर-नारनौतल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को  जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

ट्रेम में डेमू रैंक के 10 डिब्बे होंगे

यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेम में डेमू रैंक के 10 डिब्बे होंगे।

स्पेशल ट्रेन का पूरा शूड्यूल

गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 और 25 फरवरी को रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24, 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

Also Read: रिटायरमेंट के बाद भी अग्निविरो का सफर रहेगा आसान, शुरू होगी कौशलवीर योजना

You May Also Like